बोकारोः झारखंड की प्रतिभा खेल के मैदान से लेकर सिनेमा के रुपहले पर्दे तक अपनी छाप छोड़ रही है. इस कड़ी में बोकारो में पले बढ़े अभिनेता इमरान जाहिद की फिल्म शुक्रवार को बॉलीवुड बॉक्स आफिस में दस्तक दे रहा है. लोकल ब्वॉय इमरान जाहिद की इस फिल्म को लेकर बोकारो के लोगों में खासा उत्साह है. बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंद्र प्रकाश ने बोकारो के बेटे इमरान जाहिद को अपनी नई फिल्म के रिलीज पर शुभकामना दी हैं.
इसे भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke award: झारखंड के फिल्मकार को सम्मान, म्यूजिक वीडियो को मिला स्पेशल फेस्टिवल मेनशन अवार्ड
बोकारो में इमरान जाहिद की फिल्म के पोस्टर गली मोहल्लों में लगे हुए हैं. डीएवी स्कूल के पास भी बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगे हुए हैं. फिल्म एक्टर इमरान जाहिद ने बोकारो में फिल्म के प्रीमियर शो के लिए शिक्षकों, परिजनों और मित्रों के अलावा जिला प्रशासन और बोकारो स्टील लिमिटेड के अधिकारियों के लिए शहर के सिनेमाघर में टिकट रिजर्व कराया है. फिल्म की कहानी को लेकर एक्टर इमरान जाहिद ने बताया कि इस फिल्म में वो एक आईएएस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे. यह फिल्म उन युवाओं की कहानी है जो छोटी सी जगह से निकलकर दिल्ली जैसे बड़े बड़े शहरों में संघर्ष करता है और अपनी मेहनत से मंजिल हासिल करता है. उन्होंने बताया कि प्रेम कथा पर आधारित ये फिल्म एक युवा के संघर्षों के ईर्द-गिर्द घुमती है. इस फिल्म में कई मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं.
1982 में जन्मे और बोकारो डीएवी के छात्र इमरान जाहिद ने स्कूल के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय बीकॉम की पढ़ाई की. इमरान जाहिद इस फिल्म से पहले काफी सारे अंतरराष्ट्रीय नाटक में काम कर अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं. इतना ही नहीं थियेटर से जुड़े इमरान ने फिल्मकार महेश भट्ट के साथ हमारी अधूरी कहानी फिल्म पर आधारित प्ले में भी एक्टिंग किया है. वो महेश भट्ट के करीबी भी हैं.
बोकारो से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले इमरान जाहिद ने काफी संघर्षों के बाद ये मुकाम हासिल किया. शुरुआती दिनों में मुंबई में उन्होंने काफी मुश्किल वक्त काटा पर उन्होंने हार नहीं मानी और डोर फिटिंग कर गुजारा किया. बताते चलें कि इमरान जाहिद के माता-पिता सेक्टर 9 में रहते हैं और बड़ी बहन भी बोकारो में ही रहती हैं.