बोकारो: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है. खासकर चास नगर निगम क्षेत्र में इसका प्रभाव काफी देखा जा रहा है. इस संक्रमण से पुलिस से लेकर आम आम लोग इस संक्रमण की जद में आ चुके हैं, लेकिन लोग ही इससे बेखबर हैं. चास के धर्मशाला मोड़ और जोधाडीह मोड़ में कोरोना को लेकर लोगों की संजीदगी का पड़ताल की गयी, तो दिखा कि लोग बिना किसी डर और भय के पहले की तरह बिना मास्क लगाए घूमते और खरीददारी करते नजर आए.
ये भी पढ़ें-कोडरमाः तीसरी सोमवारी पर झरना कुंड मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जब लोगों से कोरोना के खतरे को लेकर लापरवाही बरतने की बात पूछी गई, तो कुछ लोगों ने इसमे अपनी गलती को स्वीकार करते हुए आगे से इस पर धयान देने की बात कही. कुछ ऐसे भी लोग मिले को जल्दीबाजी में मास्क घर मे छूट जाने की बात कही, साथ ही कुछ लोग कैमरा देखते ही मास्क लगाते नजर आए.
बता दें कि बोकारो जिला में लगतार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके कारण प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. बोकारो में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 120 है, जिनमें से 45 मरीजों स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं, जबकि अब तक 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक तरफ सरकार के साथ प्रशासन लगातार कोरोना को हराने में जुटी है, तो दूसरी तरफ लोगों की ऐसी लापरवाही सामने आ रही है. ऐसी कोताही से हम कोरोना से कब जीत पाएंगे.