बोकारो: झारखंड अभिभावक संघ बोकारो की ओर से को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ से नया मोड़ बिरसा चौक तक राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और निजी स्कूल प्रबंधन की शव यात्रा निकाली गई. इसके बाद नया मोड़ बिरसा चौक पर शिक्षा मंत्री व निजी स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया.
जिलाध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि निजी स्कूल प्रबंधन सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के बहाने सिर्फ फीस वसूल की जा रही है. फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार निजी स्कूल और शिक्षा मंत्री का रवैया है. उससे अभिभावकों में काफी रोष है. एक तरफ शिक्षा मंत्री कहते कोई भी शिकायत हो, तो उनसे डायरेक्ट मिले, लेकिन जब अभिभावक मिलने उनके आवास जाते हैं, तो उन्हें 4 घंटे बैठाकर होम क्वॉरेंटाइन बहाना बनाकर नहीं मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने थाना में किया हंगामा, SI पर पिटाई और गाली-गलौज का आरोप
दूसरी ओर उनके सोशल मीडिया के माध्यम से रोज किसी न किसी कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी मिलती है. यानी इससे मालूम होता शिक्षा मंत्री फीस के मुद्दे पर नहीं मिलना चाहते हैं. मीडिया में उनका चेहरा अलग है और अभिभावकों के सामने अलग चेहरा रहता है.