बोकारोः जिला में असामाजिक तत्वों की काली करतूत सामने आई है, उन्होंने मंदिर पर हमला किया है. यहां भगवान की प्रतिमा तोड़ने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. ये पूरा मामला गोमिया ललपनिया मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर का है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: साहिबगंज में तनाव! भगवान की मूर्ति तोड़ने की घटना पर लोगों में आक्रोश, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
गोमिया ललपनिया मुख्य मार्ग के लुगू पहाड़ के किनारे स्थापित हनुमान मंदिर की प्रतिमा खंडित कर गायब कर दिया गया है. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली बेरमो अनुमंडल के गोमिया, ललपनिया, तेनुघाट, महुआटांड़, जागेश्वर, रहावन और चतरोचट्टी के थाना प्रभारी सहित गोमिया अंचल के इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा, हर हाल में इसका खुलासा किया जाएगा. वहीं गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार और सीओ संदीप अनुराग टोपनो भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनीः बोकारो में मंदिर पर हमले को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. आसपास के ग्रामीण और मंदिर के पुजारी ने घटना में शामिल शरारती तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. भगवान की मूर्ति गायब किये जाने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद ठाकुर, विजय कुमार, विकास कुमार सहित अन्य ने गोमिया थाना प्रभारी को एक पत्र देकर इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में कहा कि अगर सात दिन में इसका खुलासा नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.
होसिर के राजेंद्र विश्वकर्मा ने लगभग 26 वर्ष पूर्व यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की थी. इसके बाद से यहां प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर के पुजारी मंगलवार एवं शनिवार को पूजन के लिए मंदिर आते हैं. लेकिन शनिवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पूजा के लिए पहुंचे तो देखा कि मूर्ति गायब है. जबकि मंदिर में अन्य पूजा की थाली, लोटा सहित अन्य सामान जस के तस रखे हुए हैं. इसके बाद ही लोगों द्वारा इसकी सूचना अन्य लोगों और पुलिस को दी गयी.