बोकारो: चास नगर निगम की ओर से दुकानदारों से मनमाने ढंग से यूजर चार्ज वसूले जाने के खिलाफ अब लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. निगम के इस यूजर चार्ज के खिलाफ शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त से टाइगर फोर्स के चास नगर अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने मुलाकात की और इसका विरोध जताया.
बोकारो में यूजर चार्ज वसूली के खिलाफ लोगों में आक्रोश
इस दौरान टाइगर फोर्स के नगर अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने अपर नगर आयुक्त को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर इस यूजर चार्ज लेने का काम तत्काल स्थगित नहीं किया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. नगर अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में दुकानदार कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित हैं. ऐसे में 500 से 1 हजार किराया देकर दुकान चलाने वाले दुकानदारों से अगर इतनी बड़ी राशि यूजर्स चार्ज के नाम पर वसूली जाएगी तो दुकानदार अपने घर वालों का पेट कैसे पाल पाएंगे.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर क्या है जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया, जनवरी में समाप्त हो रहा है कार्यकाल
अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने यूजर चार्ज मामले में कहा कि कुछ जानकारी के अभाव के कारण एक हजार यूजर चार्ज वसूली की बात निगम से गए सिटी मैनेजर सहित अन्य लोगों ने कही थी. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क किनारे एक हजार का वसूली की जानी है, लेकिन चास नगर निगम से एनएच अब नहीं गुजर रहा है. इस कारण इसकी राशि कम होगी और आने वाले समय में दुकानदारों और चेंबर के साथ बैठकर इसका रास्ता निकाल लिया जाएगा.