बोकारो: जिले के गोमिया के काली मंदिर के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई. वो अर्द्धविक्षिप्त था और पिछले डेढ़ साल से गोमिया में रह रहा था. वह कौन था और कहां से आया था इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
गोमिया में एक विक्षिप्त व्यक्ति की कथित रुप से भूख से मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पिछले कई दिनों से भूखा था, जिससे उसकी मौत हुई है. बताया जाता है कि लॉकडाउन होने की वजह से गोमिया और आसपास के सभी होटल बंद हैं, वो इन्हीं होटलों से खाना मांग कर अपना पेट भरता था, लेकिन होटल बंद होने की वजह से उसे खाना नहीं मिल पा रहा था. स्थानीय लोगों ने 2 दिन पहले उसे एक फल के दुकान पर देखा था, जहां वो भूख से तड़प रहा था.
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार को जानकारी दी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गोमिया के पालिहारी गुरिडीह के मुखिया के पति दुलाल प्रसाद ने इसे एक सामान्य मौत बताया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है उसकी मौत किसी बीमारी की वजह से हुई हो.
इसे भी पढे़ं:- बोकारोः 5 दुकानों में आगजनी से मचा हड़कंप, शरारती तत्वों पर आग लगाने का आरोप
इधर मामले को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने गोमिया के BDO ओमप्रकाश मंडल से बात की, तो उन्होंने भूख से मौत की बात से इनकार किया और इसे सामान्य मौत बताया. हालांकि बीडीओ ने इस बात को कैमरे पर कहने से इनकार कर दिया. अगर व्यक्ति कि मौत भूख से हुई है तो प्रशासन पर कई सवाल खड़े होते हैं, हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि व्यक्ति की मौत भूख से हुई है या फिर किसी सामान्य बीमारी से.