ETV Bharat / state

बोकारो में टायर डीलर के साथ 1 करोड़ की धोखाधड़ी, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार - Apollo Tire Dealers Vishal Vikram Singh

बोकारो में श्री दुर्गा टायर के डीलर ने मैनेजर पर एक करोड़ रुपये गवन को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में मैनेजर पर डीलर के साथ धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

fraud with tire dealer in bokaro
बालीडीह थाना
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:17 AM IST

बोकारो: जिले के अपोलो टायर के डीलर गोराबाली निवासी विशाल विक्रम सिंह ने एक करोड़ के गवन की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पत्थर से कूच कर की हत्या

बड़े पैमाने पर की गई हेराफेरी

मामले में श्री दुर्गा टायर शो रूम के मैनेजर अमरदीप कुमार सिंह को आरोपी बताया जा रहा है. साल 2016 में अपोलो टायर का एजेंसी लेकर जियाडा औधौगिक क्षेत्र बालीडीह में श्री दुर्गा टायर का शोरूम खोला था. आरोपी को 25 हजार वेतन पर बतौर मैनेजर बहाल किया था. टायर का धंधा अधिकतर उधार और क्रेडिट पर होता है इसकी वजह से मैनेजर को टायर बेचने का पावर ऑफ अटॉर्नी देकर रुपए वसूलने की जिम्मेदारी दी गई. मालिक ने ग्राहकों को टायर उधार देने के बाद रुपए वसूल कर बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा. बैंक का सारा ट्रांजेक्शन भी वहीं देखा करता था. एजेंसी होल्डर के विश्वास का गलत फायदा उठाकर आरोपी ने वसूले गए रुपए खाते में ना जमा कर खुद के पास रखता चला गया. जब ऑडिट कराया गया तो बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी का मामला सामने आया.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इस मामले पर मैनेजर ने आरोपों के खिलाफ फर्जी ग्राहकों को खड़ा किया है. जिसके नाम पर उधार दिखलाया गया था, उस नाम का कोई पता ठिकाना नहीं मिला, ना उस नाम का कोई है. फर्जी ग्राहकों के नाम पर उधार दिखा कर टायर कहीं और बेचा गया. फिर रुपए वसूल कर और करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया. जब मैनेजर पर इस फर्जीवाड़े और गबन किए हुए रुपए लौटाने का दबाव बनाया गया तो उसने बर्बाद कर देने की धमकी दी. इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

बोकारो: जिले के अपोलो टायर के डीलर गोराबाली निवासी विशाल विक्रम सिंह ने एक करोड़ के गवन की थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- धनबाद: अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पत्थर से कूच कर की हत्या

बड़े पैमाने पर की गई हेराफेरी

मामले में श्री दुर्गा टायर शो रूम के मैनेजर अमरदीप कुमार सिंह को आरोपी बताया जा रहा है. साल 2016 में अपोलो टायर का एजेंसी लेकर जियाडा औधौगिक क्षेत्र बालीडीह में श्री दुर्गा टायर का शोरूम खोला था. आरोपी को 25 हजार वेतन पर बतौर मैनेजर बहाल किया था. टायर का धंधा अधिकतर उधार और क्रेडिट पर होता है इसकी वजह से मैनेजर को टायर बेचने का पावर ऑफ अटॉर्नी देकर रुपए वसूलने की जिम्मेदारी दी गई. मालिक ने ग्राहकों को टायर उधार देने के बाद रुपए वसूल कर बैंक अकाउंट में जमा करने को कहा. बैंक का सारा ट्रांजेक्शन भी वहीं देखा करता था. एजेंसी होल्डर के विश्वास का गलत फायदा उठाकर आरोपी ने वसूले गए रुपए खाते में ना जमा कर खुद के पास रखता चला गया. जब ऑडिट कराया गया तो बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी का मामला सामने आया.

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इस मामले पर मैनेजर ने आरोपों के खिलाफ फर्जी ग्राहकों को खड़ा किया है. जिसके नाम पर उधार दिखलाया गया था, उस नाम का कोई पता ठिकाना नहीं मिला, ना उस नाम का कोई है. फर्जी ग्राहकों के नाम पर उधार दिखा कर टायर कहीं और बेचा गया. फिर रुपए वसूल कर और करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया. जब मैनेजर पर इस फर्जीवाड़े और गबन किए हुए रुपए लौटाने का दबाव बनाया गया तो उसने बर्बाद कर देने की धमकी दी. इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.