बोकारो: पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है, उसका असर अब दिखने लगा है. वहीं, जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र हुरलुंग पंचायत के नवविवाहित दम्पति ने प्रवासी ग्रुप के पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के माध्यम से सोमवार को पौधा लगाकर समाज को नया संदेश दिया.
इस अभियान के तहत नवविवाहित जोड़े कैलाश महतो और ममता कुमारी ने पौधरोपण कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की और घर में लगे पेड़-पौधों को पानी डालकर बचाने का संकल्प भी लिया. वह शादी के पहले भी पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के माध्यम से अपने मायके में पौधा रोपण कर चुकी हैं. शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंची तो घर के समीप फलदार पौधा लगाया और जीवन की नई पारी की शुरूआत पर संकल्प लिया.
ममता ने जीवन के हर शुभ कार्य पर एक पौधा लगने का संकल्प लिया, साथ ही दोनों ने पौधारोपन के लिए लोगों को प्रेरित करने का वचन भी एक साथ लिए. दुल्हन के इस कदम की हर जगह प्रशंसा हो रही हैं. दूल्हा कैलाश महतो और दुल्हन ममता कुमारी ने बताया कि हम सभी का पर्यावरण से मुंह मोड़ना, तापमान में बदलाव आना और वर्षा में कमी आना प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा है. हम सभी को अपने स्वार्थ को छोड़कर प्रकृति के बचाव के प्रति सजग होना चाहिए. पेड़-पौधों को बचाना हमारे दायित्व के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है.
ये भी पढ़े-ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से निबटने की तैयारी शुरू, बोकारो में लगाए गए 10 हजार पौधे
वहीं, इस मौके पर समाजसेवी महेन्द्र कुमार ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौधा लगाकर इन्होंने लोगों को प्रेरणा दिया है. उन्होंने कहा कि बिगड़ती परिस्थिति के हिसाब से पर्यावरण को बचाना अतिआवश्यक है.