ETV Bharat / state

बोकारो में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, दहशत फैलाने की कोशिश - पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार

Naxalites pasted posters. बोकारो में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. नावाडी प्रखंड में नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया है.

Naxalites pasted posters in Bokaro
Naxalites pasted posters in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 11:19 AM IST

बोकारोः माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पोस्टर चिपका कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है. काफी समय से इन क्षेत्रों में कमजोर हो रही अपनी ताकत को फिर से दिखाने का प्रयास किया है.

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कीः नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर से लोगों में एक बार फिर दहशत में हैं. नावाडीह प्रखंड के पिलपिलो, गोवारडीह, काछो, गोनिआटो, धवैया और कंजकिरो सहित कई जगहों पर पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाने को लेकर अपनी गतिविधि एवं उपस्थिति दर्ज कराई गई है. 22 दिसंबर को भारत बंद को लेकर अपनी बात को पोस्टर में लिखा है. नक्सलियों द्वारा पोस्ट में लिखा गया है कि जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करना है तो हाथों में हथियार उठाना होगा. पुलिसिया जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी, मार्क्सवाद लेननवाद जिंदाबाद जैसे स्लोगन लिखे गए हैं.

पुलिस ने की कार्रवाईः पोस्टरबाजी की सूचना के बाद पेंक नारायणपुर थाना पुलिस द्वारा कई स्थानों से पोस्टर को हटा भी लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा एक दिन पहले से ही जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी पोस्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह नक्सलियों द्वारा किया गया है या अन्य किसी छोटे-मोटे अपराधियों के द्वारा. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

बोकारोः माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिले के नावाडीह प्रखंड स्थित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पोस्टर चिपका कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है. काफी समय से इन क्षेत्रों में कमजोर हो रही अपनी ताकत को फिर से दिखाने का प्रयास किया है.

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कीः नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टर से लोगों में एक बार फिर दहशत में हैं. नावाडीह प्रखंड के पिलपिलो, गोवारडीह, काछो, गोनिआटो, धवैया और कंजकिरो सहित कई जगहों पर पोस्टर चस्पा कर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों द्वारा शहीद सप्ताह मनाने को लेकर अपनी गतिविधि एवं उपस्थिति दर्ज कराई गई है. 22 दिसंबर को भारत बंद को लेकर अपनी बात को पोस्टर में लिखा है. नक्सलियों द्वारा पोस्ट में लिखा गया है कि जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करना है तो हाथों में हथियार उठाना होगा. पुलिसिया जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठानी होगी, मार्क्सवाद लेननवाद जिंदाबाद जैसे स्लोगन लिखे गए हैं.

पुलिस ने की कार्रवाईः पोस्टरबाजी की सूचना के बाद पेंक नारायणपुर थाना पुलिस द्वारा कई स्थानों से पोस्टर को हटा भी लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा एक दिन पहले से ही जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस संबंध में पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी पोस्टर को जब्त कर लिया गया है. वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि यह नक्सलियों द्वारा किया गया है या अन्य किसी छोटे-मोटे अपराधियों के द्वारा. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

लंबी चुप्पी के बाद गिरिडीह में नक्सलियों की चहल कदमी, जगह-जगह चिपकाया पोस्टर

नक्सलियों के गढ़ को ध्वस्त करने में सफल हुए सुरक्षाबल, अंतिम चरण में लड़ाई: हेमंत सोरेन

चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.