ETV Bharat / state

बोकारो में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, ठेका कंपनी के कार्यालय के साथ कई मशीनों को फूंका

बोकारो जिले में माओवादी एमसीसी संगठन के मिथलेश महतो के दस्ता ने लेवी वसूलने के लिए जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने गोमिया में ठेका कंपनी के कार्यालय के साथ ही कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया है.

नक्सलियों ने वाहनों को फूंका
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:04 PM IST

बोकारोः जिले में एक बार फिर नक्सली दस्ता मिथिलेश महतो सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है बीती रात मिथिलेश सिंह के दस्ते ने लेवी वसूलने के लिए गोमिया में कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
गोमियां प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना इलाके में अजय नदी पर रेलवे की ओर से पुल और रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कराया जा रहा था. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने जेसीबी मशीन, मिक्सर मशीन के साथ ही कई मशीनों को जलाकर खाक कर दिया. इसके अलावा नक्सली दस्ते ने ठेका कंपनी के कैंप कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया. देर रात सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

पुलिस ने की जांच पड़ताल
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. बताया जा रहा है कि रेलवे के पुल और लाइन दोहरीकरण के ठेके का काम मेसर्स एलाइड नाम की ठेका कंपनी कर रही है और इससे लेवी की वूसली के लिए ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में माओवादी एमसीसी संगठन का मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो का दस्ता शामिल था. दुर्योधन महतो पर सरकार ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

बोकारोः जिले में एक बार फिर नक्सली दस्ता मिथिलेश महतो सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है बीती रात मिथिलेश सिंह के दस्ते ने लेवी वसूलने के लिए गोमिया में कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया.

वीडियो में देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला
गोमियां प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना इलाके में अजय नदी पर रेलवे की ओर से पुल और रेल लाइन के दोहरीकरण का काम कराया जा रहा था. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने जेसीबी मशीन, मिक्सर मशीन के साथ ही कई मशीनों को जलाकर खाक कर दिया. इसके अलावा नक्सली दस्ते ने ठेका कंपनी के कैंप कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया. देर रात सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

पुलिस ने की जांच पड़ताल
पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. बताया जा रहा है कि रेलवे के पुल और लाइन दोहरीकरण के ठेके का काम मेसर्स एलाइड नाम की ठेका कंपनी कर रही है और इससे लेवी की वूसली के लिए ही नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में माओवादी एमसीसी संगठन का मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो का दस्ता शामिल था. दुर्योधन महतो पर सरकार ने 15 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

Intro:बोकारो में एक बार फिर नक्सली सक्रिय होते दिख रहे हैं यहां मिथलेश महतो दस्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय है बताया जा रहा है बीती रात मिथिलेश महत्व के दस्ते ने लेवी वसूलने के लिए कार्रवाई की है
यहां गोमिया में नक्सलियों ने कई मशीनों को आग कें हवाले कर न केवल अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है बल्कि पुलिस को चुनौती देते हुए उसके सघन नक्सल विरोधी अभियान को धत्ता बता दिया है। देर रात में नक्सलियों ने अपने प्रभाव क्षेत्रवाले गोमियां के जगेश्वर बिहार व दनिया के बीच उत्पात मचाकर ठेका कपंनी की कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया। गोमियां प्रखंड के जगेश्वर बिहार थाना इलाके में Body:अजय नदी पर रेलवे की ओर से पुल व रेल लाईन के दोहरीकरण का काम कराया जा रहा था। तभी नक्सलियों का दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में दस्ता आया और उसने जेसीबी मशीन, मिक्सर मशीन, के अलावा कई मशीनों को जलाकर खाक कर डाला। इसके अलावा नक्स्ली दस्ता ने ठेका काम कर रही ठेका कंपनी के कैंप कार्यालय को भी आग के हवालेे कर दिया। देर रात में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से पुलिस आज सुबह मौके पर पहुंची। सबसे ज्यादा दुखद तो यह कि एक तरफ सीआरपीएफ व बोकारो पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान में रमी हुई थी और दूसरी ओर इसी इलाके में नक्सली अपना उत्पात कर अभियान को मुंह चिढ़ा रहे थे। पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रहा है। बताया जा रहा है कि रेलवे के पुल व लाईन दोहरीकरण का ठेका का काम मेसर्स एलाईड नामक ठेका कंपनी कर रही है और इससे लेवी की वूसली के लिए ही नक्सलियों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। Conclusion:पुलिस मानती है कि इस कृत्य में माओवादी एमसीसी संगठन का मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योघ्धन महतो का दस्ता शामिल था। दुर्योधन महतो पर सरकार ने पन्द्रह लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
बाईट- पी मुरूगन, एसपी बोकारो।
प्रशान्त सिन्हा गोमिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.