बोकारो: मंगलवार को बोकारो में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर गरगा पुल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत तमाम अधिकारियों ने माल्यार्पण कर सरदार पटेल को नमन किया.
ये भी पढ़ें: National Unity Day : अलग-अलग रियासतों के एकीकरण में पटेल की भूमिका अद्वितीय, साम-दाम-भेद-दंड की अपनाई थी नीति
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभाई. भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, साथ ही यह भी कहा कि सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी है. उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए.
वहीं, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है. उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया. हमें भी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए. कार्यक्रम में डीएसपी नगर कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.