बोकारो: भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय के तत्वावधान में एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा आकांक्षी जिला बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन और जेम पर राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई. बोकारो के एचआरडी बिल्डिंग के ओडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुधवार को संगोष्ठी का उद्घाटन बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण, जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री, बोकारो स्टील के ईडी वर्क्स बीके तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
100 से अधिक उद्यमियों में संगोष्ठी में लिया भागः इस संगोष्ठी में 100 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं. संगोष्ठी में उद्यमियों को एक्सपोर्ट और जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वे लोग अपने प्रोडक्ट को जेम के माध्यम से देश में और देश से बाहर निर्यात कर सकें. वहीं कार्यक्रम को लेकर दौरान उद्यमियों में काफी उत्साह नजर आया.
उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करने में होगी सहूलियतः सेमिनार में बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है, जो बोकारो में हो रहा है. यह उद्यमियों के लिए लाभ दायक होगा. इस संबंध में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (ईडी) वर्क्स बीके तिवारी कहा कि उद्यमी को समय के साथ अपने व्यवसाय में परिवर्तन करना पड़ेगा.
उद्यमियों को दी गई जेम पोर्टल की जानकारीः वहीं जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री ने कहा कि व्यवसायियों को इस सेमिनार से काफी लाभ मिलेगा. लोगों को एक्सपोर्ट की जानकारी मिलेगी, उनको कई तरह का लाभ भी मिलेगा. उन्होंने उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट कैसे जेम के माध्यम से आपूर्ति करें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी.