ETV Bharat / state

Seminar For Entrepreneurs In Bokaro: बोकारो में एमएसएमई का नेशनल सेमिनार शुरू, उद्यमियों को दी गई एक्सपोर्ट और जेम पोर्टल की जानकारी

उद्यमियों को एक्सपोर्ट और जेम पोर्टल के बारे में जानकारी देने के लिए बोकारो में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस दौरान दर्जनों उद्यमियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री ने उद्यमियों को सरल निर्यात और जेम पोर्टल की विस्तार से जानकारी दी.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-February-2023/jh-bok-03-nationalleveltwodayseminarofmsmestarted-10031_15022023140916_1502f_1676450356_582.jpg
National Seminar Of MSME Started In Bokaro
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:49 PM IST

बोकारो: भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय के तत्वावधान में एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा आकांक्षी जिला बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन और जेम पर राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई. बोकारो के एचआरडी बिल्डिंग के ओडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुधवार को संगोष्ठी का उद्घाटन बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण, जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री, बोकारो स्टील के ईडी वर्क्स बीके तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये भी पढे़ं-Seminar for MSME Entrepreneurs: बोकारो में राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन, एमएसएमई उद्यमियों के लिए फायदेमंद

100 से अधिक उद्यमियों में संगोष्ठी में लिया भागः इस संगोष्ठी में 100 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं. संगोष्ठी में उद्यमियों को एक्सपोर्ट और जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वे लोग अपने प्रोडक्ट को जेम के माध्यम से देश में और देश से बाहर निर्यात कर सकें. वहीं कार्यक्रम को लेकर दौरान उद्यमियों में काफी उत्साह नजर आया.

उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करने में होगी सहूलियतः सेमिनार में बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है, जो बोकारो में हो रहा है. यह उद्यमियों के लिए लाभ दायक होगा. इस संबंध में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (ईडी) वर्क्स बीके तिवारी कहा कि उद्यमी को समय के साथ अपने व्यवसाय में परिवर्तन करना पड़ेगा.

उद्यमियों को दी गई जेम पोर्टल की जानकारीः वहीं जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री ने कहा कि व्यवसायियों को इस सेमिनार से काफी लाभ मिलेगा. लोगों को एक्सपोर्ट की जानकारी मिलेगी, उनको कई तरह का लाभ भी मिलेगा. उन्होंने उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट कैसे जेम के माध्यम से आपूर्ति करें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

बोकारो: भारत सरकार की एमएसएमई मंत्रालय के तत्वावधान में एमएसएमई विकास कार्यालय रांची द्वारा आकांक्षी जिला बोकारो में खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस स्कीम) के तहत दो दिवसीय निर्यात संवर्द्धन और जेम पर राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई. बोकारो के एचआरडी बिल्डिंग के ओडिटोरियम में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बुधवार को संगोष्ठी का उद्घाटन बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण, जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री, बोकारो स्टील के ईडी वर्क्स बीके तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये भी पढे़ं-Seminar for MSME Entrepreneurs: बोकारो में राष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन, एमएसएमई उद्यमियों के लिए फायदेमंद

100 से अधिक उद्यमियों में संगोष्ठी में लिया भागः इस संगोष्ठी में 100 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैं. संगोष्ठी में उद्यमियों को एक्सपोर्ट और जेम पोर्टल के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि वे लोग अपने प्रोडक्ट को जेम के माध्यम से देश में और देश से बाहर निर्यात कर सकें. वहीं कार्यक्रम को लेकर दौरान उद्यमियों में काफी उत्साह नजर आया.

उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करने में होगी सहूलियतः सेमिनार में बोकारो के भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह एक बेहतर प्रयास है, जो बोकारो में हो रहा है. यह उद्यमियों के लिए लाभ दायक होगा. इस संबंध में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (ईडी) वर्क्स बीके तिवारी कहा कि उद्यमी को समय के साथ अपने व्यवसाय में परिवर्तन करना पड़ेगा.

उद्यमियों को दी गई जेम पोर्टल की जानकारीः वहीं जियाडा की क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति श्री ने कहा कि व्यवसायियों को इस सेमिनार से काफी लाभ मिलेगा. लोगों को एक्सपोर्ट की जानकारी मिलेगी, उनको कई तरह का लाभ भी मिलेगा. उन्होंने उद्यमियों को अपना प्रोडक्ट कैसे जेम के माध्यम से आपूर्ति करें इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.