बोकारो: 24 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. इसी को लेकर आज जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम के कार्यालय में सेंटर फॉर कंज्यूमर प्रोटेक्शन फॉर्म की ओर से उपभोक्ता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में लोगों को उपभोक्ताओं को लेकर कई जानकारियों से अवगत कराया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकार और उनकी ओर से की जाने वाली शिकायत को लेकर भी जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें- सीएम ने प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के किए दर्शन, राज्यवासियों को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं
उपभोक्ता दिवस के बताए लाभ
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रौशन कुमार साव ने विस्तार से सभी उपभोक्ताओं को उपभोक्ता दिवस के लाभ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज के दिन में पूरे देश में उपभोक्ता दिवस को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आम लोग जो बाजार से ली हुई चीजों का उपयोग करते है. ऐसे में उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
शिकायत की प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी
सभी उपभोक्ताओं को यह जानकारी दी गई वो किसी भी तरह की शिकायत को लेकर बोकारो स्थित कार्यालय में आकर कर सकते हैं या फिर ई -फाइलिंग से अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं.