बोकारोः जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र की भलमारा पंचायत के जमुनिया गधा जंगल में एक वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते यह बात इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं शव की पहचान नावाडीह थाना क्षेत्र की परसवनी पंचायत के कंचनपुर निवासी दिवंगत दुलाल महतो की पत्नी के रूप में हुई है. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने नावाडीह थाना को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही नावाडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मंत्री बेबी देवी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे घटनास्थलः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश की उत्पाद मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी घटनास्थल पर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दी. मंत्री ने घटना के संबंध में पुलिस को तत्परता से जांच कर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है. घटनास्थल पर मंत्री बेबी देवी के अलावा नावाडीह प्रमुख पूनम देवी, पंचायत के मुखिया देवेंद्र महतो सहित काफी लोग उपस्थित थे.
पुलिस ने परिजनों से लिया बयानः वहीं पुलिस की पूछताछ में मृतका के पुत्र राम शंकर और पुत्री मीना देवी ने कहा कि पिताजी की मौत के बाद मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह बराबर बिना बोले घर से निकल जाती थी. 29 सितंबर से घर से निकली थी. इसके बाद लौटकर नहीं आयी थी. हमने लापता मां के संबंध में अपने स्तर से सभी रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं रविवार की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक शव मिलने की सूचना दी. जिसके बाद जंगल पहुंचे और शव की शिनाख्त की.