ETV Bharat / state

बोकारो में छात्रा से छेड़खानी का मामलाः आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर परिजनों का स्कूल में हंगामा - शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई

बोकारो में छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. जहां बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार के एक निजी स्कूल में संगीत शिक्षक की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना (Music teacher molested girl student in Bokaro) से परिजनों में उबाल है. सोमवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्कूल में परिजनों का हंगामा हुआ.

Teacher molested girl student in Bokaro
बोकारो
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 9:40 PM IST

बोकारोः सोमवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित एक निजी स्कूल में एक टीचर ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया है. स्कूल के संगीत शिक्षक की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना से अभिभावकों में काफी आक्रोश (Music teacher molested girl student in Bokaro) है. बताया जा रहा कि म्यूजिक टीचर ने 11वीं की एक छात्रा के साथ शुक्रवार को छेड़छाड़ किया. जिसके बाद छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को छात्रा के परिजन और अन्य महिलाएं स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- रांची में नाबालिग लड़की से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी स्कूल के गार्ड को किया गिरफ्तार

बोकारो में स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर परिजनों ने शिक्षक को स्कूल से तत्काल हटाने की मांग की है. साथ ही स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से छात्राओं की सुरक्षा की मांग भी की है. परिजनों ने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अमर्यादित बात की गई, ऐसे में छात्राएं डरी सहमी हैं. घरवालों को इस हरकत की जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी शिक्षक के द्वारा दी गई थी. इस मामले को लेकर प्रिंसिपल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले वैसे शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और आगे स्कूल से उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक अपनी गंदी हरकतों से समाज और संस्था को कलंकित कर रहे हैं.

बोकारो में छेड़खानी का मामला को लेकर बताया जा रहा है कि इस म्यूजिक टीचर के द्वारा अन्य छात्राओं के साथ भी पूर्व में छेड़छाड़ किया गया था. जिसकी जानकारी प्राचार्य को दी जा चुकी थी. लेकिन प्रिंसिपल की मानें तो शिक्षक को चेतावनी देकर उसे सचेत किया गया था.

बोकारोः सोमवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार स्थित एक निजी स्कूल में एक टीचर ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया है. स्कूल के संगीत शिक्षक की छात्रा से छेड़छाड़ की घटना से अभिभावकों में काफी आक्रोश (Music teacher molested girl student in Bokaro) है. बताया जा रहा कि म्यूजिक टीचर ने 11वीं की एक छात्रा के साथ शुक्रवार को छेड़छाड़ किया. जिसके बाद छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्राचार्य से की. शिक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को छात्रा के परिजन और अन्य महिलाएं स्कूल पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- रांची में नाबालिग लड़की से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी स्कूल के गार्ड को किया गिरफ्तार

बोकारो में स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर परिजनों ने शिक्षक को स्कूल से तत्काल हटाने की मांग की है. साथ ही स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से छात्राओं की सुरक्षा की मांग भी की है. परिजनों ने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षक के द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अमर्यादित बात की गई, ऐसे में छात्राएं डरी सहमी हैं. घरवालों को इस हरकत की जानकारी देने पर अंजाम भुगतने की धमकी शिक्षक के द्वारा दी गई थी. इस मामले को लेकर प्रिंसिपल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले वैसे शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और आगे स्कूल से उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक अपनी गंदी हरकतों से समाज और संस्था को कलंकित कर रहे हैं.

बोकारो में छेड़खानी का मामला को लेकर बताया जा रहा है कि इस म्यूजिक टीचर के द्वारा अन्य छात्राओं के साथ भी पूर्व में छेड़छाड़ किया गया था. जिसकी जानकारी प्राचार्य को दी जा चुकी थी. लेकिन प्रिंसिपल की मानें तो शिक्षक को चेतावनी देकर उसे सचेत किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.