बोकारो: बेरमो के तेनुघाट जेल में बंद दो बेटियों के हत्यारे पिता ने आत्महत्या करने के उद्देश्य से खुद पर जानलेवा हमला किया, हालांकि आत्महत्या के प्रयास को वहां उपस्थित कैदियों ने विफल कर दिया.
बता दें कि दो दिन पूर्व बुधवार की रात पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी में एक सनकी पिता मनसु सोनी ने घर के कलह से परेशान होकर अपने दो मासूम बेटियों प्रिया और किरण की गला दबाकर हत्या कर दी थी. बच्चियों के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.
वहीं, देर रात पुलिस ने हत्यारे पिता को हिरासत में लेकर गुरुवार की सुबह तेनुघाट जेल भेज दिया गया. जेल के काल कोठरी में हत्यारे पिता को एक रात ही नागवार गुजरा. हत्यारे पिला ने सुबह धारदार सामान से अपने गले और हाथ की कलाई को काट लिया.
ये भी देखें- पंद्रह घंटे बाद तालाब में डूबे बच्चे का निकाला गया शव, घर में पसरा मातम
आनन-फानन में हत्यारे पिता को तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ शिवानी ने उसका इलाज किया. हत्यारे पिता मनसु की स्थिति नाजुक है. जिसको बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है, अब सवाल उठता है जेल प्रशासन पर हत्यारे पिता के पास धारधार सामान आया कहां से? तीसरी आंख से निगरानी के बावजूद चूक कहां हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैदी ने खाना खाने के थाली से ही अपना गला और हाथ को काटने का प्रयास किया गया.