बोकारो: झारखंड के दो सीट दुमका और बेरमो के लिए उपचुनाव होना है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इसी कड़ी में गिरिडीह से आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने चंद्रपुरा स्थित झरनाडी में लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की. साथ ही साथ राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
आम लोगों को सरकार ने छला
इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के पिछले 10 महीने के कार्यकाल में जिस तरह से आम लोगों को छलने का काम किया है. इसी का परिणाम होगा कि बेरमो और दुमका उपचुनाव एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के पहले युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन इस 10 महीने के कार्यकाल में रोजगार देने की बात तो दूर, जो भी मजदूर कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौटे थे. उनको भी काम देने में यह सरकार नाकाम साबित हुई है.
ये भी पढ़ें-टाटा स्टील की कमान महिला के हाथ में, अत्रेयी सरकार बनेंगी वीपी एचआरएम
हेमंत सरकार ने लोगों को ठगा
उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को जनता को दिखा कर हेमंत सोरेन अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. चाहे राशन वितरण का कार्यक्रम हो या फिर मनरेगा योजना दोनों ही योजना केंद्र की योजनाएं हैं. इस कोरोना काल में हेमंत सरकार ने एक भी योजना शुरू करने का काम नहीं किया है और लोगों को केवल ठगा है.