बोकारो: केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर बीजेपी द्वारा एक महीने तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इसी कड़ी में विकास तीर्थ के तहत केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यो का बोकारो भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को धोखे से सरकार बनाने में महारथ हासिल, बोकारो पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर बोला हमला
विधायक बिरंची नारायण बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रस्तावित बोकारो हवाई अड्डा पर पहुंचे, जहां हवाई अड्डे में किए गए कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एयरपोर्ट में लॉन, पार्किंग, चेक पॉइंट सहित अन्य कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. वहीं उन्होंने एयरपोर्ट के वैसा काम जो पूरा हो चुके हैं, उसका निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से काम पूरा होने की समय अवधि भी पूछी. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री का आभार किया व्यक्त: मीडिया से बात करते हुए बोकारो के बीजेपी विधायक ने कहा कि वह बोकारोवासियों की ओर से देश के प्रधानमंत्री का आभार और धन्यवाद करते हैं. उन्होंने बोकारो के लोगों के बीच वर्षों की मांग को पूरा करने का काम किया है. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का काम कर दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने अपने हिस्से का काम अभी तक पूरा नहीं किया है. राज्य सरकार को उच्च कोटि के एंबुलेंस देने और हवाई अड्डे से सटे स्लॉटर हाउस को हटाने का काम करना था, लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है.
अपने विधायक मद से एंबुलेंस देने को तैयार विधायक: उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार को एंबुलेंस देने की औकात नहीं है, तो वह अपने विधायक मद से एंबुलेंस देने का काम करेंगे. बोकारो विधायक ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई तो लोग धरना प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने लगेंगे. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है.