ETV Bharat / state

बोकारो में पहले एक महिला को सरेआम पीटा, फिर अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया, पुलिस ने बचाई जान - बेरमो में एक महिला का साथ मारपीट

बोकारो के बेरमो में एक महिला के साथ मारपीट की गई. ग्रामीण महिलाओं ने पीड़ित महिला पर बदचलनी का आरोप लगाते हुए उसके बाल काटे और चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पीड़ित महिला को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा.

misbehave with woman in bokaro
महिला को अर्द्धनग्न कर घुमाया
author img

By

Published : May 23, 2020, 2:30 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:43 PM IST

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के चांपी में शुक्रवार शाम एक 35 वर्षीय महिला पर बदचलनी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों महिलाओं ने अर्द्धनग्न कर घुमाया. इससे पहले महिला के घर जाकर लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला और उसपर चप्पल भी बरसाए.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बदचलनी का आरोप लगाते हुए महिला के हाथ रस्सी से बांधकर उसके बाल काटे और मुंह पर कालिख पोती, जिसके बाद चप्पल की माला पहनाकर उसे अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया. इस दौरान उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गई. इस दौरान गांव के पुरुष वर्ग के लोग तमाशबीन बने रहे.

पुलिस पहुंची तो पथराव किया गया

मामले की जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे महिला समिति के गुस्सा का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने पुलिस को पीछे हटने को मजबूर कर दिया. जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस को हवाई फायरिंग के लिए भी तैयार होना पड़ा. मामले को शांत कराने के लिए बेरमो एएसपी अंजनी अंजन महिला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पीड़ित महिला ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया गया.

महिला को अस्पताल ले जाया गया

तेनुघाट ओपी प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया है. महिला ने अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है.

इसे भी पढे़ं:- प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से की पिटाई, नहर में फेंका

मामले में कार्रवाई की जायेगी

बेरमो एएसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पीड़ित महिला को थाना लाकर पूछताछ की गई है, इसके बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मामले का पूरा घटनाक्रम

गांव के पंचायत प्रतिनिधि ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गुरुवार रात पीड़ित महिला के घर से थोड़ी दूर एक महिला अपने पति संग पहुंची थी और अपने पति संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला संग मारपीट की. पीड़ित महिला ने अपने पति, देवर और सास संग तेनुघाट ओपी जाकर मामले में शिकायत भी की थी.

बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल के चांपी में शुक्रवार शाम एक 35 वर्षीय महिला पर बदचलनी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों महिलाओं ने अर्द्धनग्न कर घुमाया. इससे पहले महिला के घर जाकर लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला और उसपर चप्पल भी बरसाए.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने बदचलनी का आरोप लगाते हुए महिला के हाथ रस्सी से बांधकर उसके बाल काटे और मुंह पर कालिख पोती, जिसके बाद चप्पल की माला पहनाकर उसे अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया. इस दौरान उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गई. इस दौरान गांव के पुरुष वर्ग के लोग तमाशबीन बने रहे.

पुलिस पहुंची तो पथराव किया गया

मामले की जानकारी मिलने के बाद तेनुघाट ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे महिला समिति के गुस्सा का सामना करना पड़ा. महिलाओं ने पुलिस को पीछे हटने को मजबूर कर दिया. जानकारी के अनुसार इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया. स्थिति अनियंत्रित देख पुलिस को हवाई फायरिंग के लिए भी तैयार होना पड़ा. मामले को शांत कराने के लिए बेरमो एएसपी अंजनी अंजन महिला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से पीड़ित महिला ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया गया.

महिला को अस्पताल ले जाया गया

तेनुघाट ओपी प्रभारी वीपी सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले जाया गया है. महिला ने अभी किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है.

इसे भी पढे़ं:- प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से की पिटाई, नहर में फेंका

मामले में कार्रवाई की जायेगी

बेरमो एएसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पीड़ित महिला को थाना लाकर पूछताछ की गई है, इसके बाद मामला दर्ज करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

मामले का पूरा घटनाक्रम

गांव के पंचायत प्रतिनिधि ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गुरुवार रात पीड़ित महिला के घर से थोड़ी दूर एक महिला अपने पति संग पहुंची थी और अपने पति संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला संग मारपीट की. पीड़ित महिला ने अपने पति, देवर और सास संग तेनुघाट ओपी जाकर मामले में शिकायत भी की थी.

Last Updated : May 23, 2020, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.