बोकारोः शहर की सिटी थाना के कोटा कंपनी कॉलोनी में सोमवार को 17 वर्षीय इंटर का नाबालिग छात्र ने खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही छात्र का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः आईजी प्रिया दुबे ने संभाला पदभार, कहा-नक्सलियों और साइबर क्राइम पर कंट्रोल पहली प्राथमिकता
परिवार के लोगों ने बताया कि कि वह रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में पढ़ाई के लिए चला गया. सुबह जब वह नहीं उठा तब परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. उसके बाद कमरे की छत का एस्बेस्टस तोड़कर परिजन अंदर दाखिल हुए. जब तक छात्र को इलाज के लिए जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
छात्र अपने घर में छह बहनों के बाद वह एक इकलौता पुत्र था. वो एसएल आर्य महाविद्यालय का इंटर का छात्र था, इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी थाना की पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस इसे प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला बता रही है, साथ ही पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या.