बोकारोः सोमवार को 13 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में आरोपियों को सजा सुनाई गई. बोकारो विशेष न्यायाधीश पोक्सो रंजीत कुमार की अदालत ने आरोपियों और उसके सहयोगियों को सजा सुनाई. वहीं, मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
मामले में न्यायाधीश ने मुख्य आरोपी को मृत्यु होने तक सजा काटने और उसके सहयोगी को 20 साल की सजा सुनाई है. घटना 2 साल पहले 25 जुलाई 2017 की है. जब गोमिया थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिग को घर में अकेला पाकर आरोपियों ने गैंगरेप किया था.
ये भी पढ़ें- धनबाद में 12 साल की आदिवासी बच्ची से रेप, परिजनों ने रो-रोकर पुलिस के सामने बयां किया दर्द
पीड़िता के माता-पिता ने मामले के खिलाफ गोमिया थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सजा सुनाई है.