बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बालू माफियाओं पर खनन पदाधिकारियों ने छापेमारी की. जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने शनिवार सुबह चंदनकियारी प्रखंड के भोजुडीह ओपी के अमलाबाद, सीतानाला और दामोदरपुर भोजुडीह के दामोदर नदी के बालू घाटों में अवैध रूप से चल रहे बालू लदे एक ट्रैक्टर सीतानाला घाट से जब्त कर ट्रैक्टर मालिकों पर मामला दर्ज किया गया है.
इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि कई दिनों से चंदनकियारी के भोजूडीह ओर अमलाबाद क्षेत्र से बालू घाट में धड़ल्ले से अवैध रुप से बालू उठाव और बड़ी मात्रा में भंडारण की शिकायत निरंतर मिल रही थी. जिसपर एक टीम गठित कर बालू घाट का औचक निरीक्षण किया गया. जहां काफी संख्या में अवैध रूप से बालू स्टोरेज और ट्रैक्टरों पर बालू लादकर उठाव किया जा रहा था. निरीक्षण के क्रम में कई ट्रैक्टर चालक भागने में सफल हुए और एक ट्रेक्टर पकड़ में आया हैं. इसके साथ ही 12 से अधिक अवैध रूप से बालू भंडार जब्त किये गये.
इसकी देखरेख अमलाबाद ओपी प्रशासन करेगा, फिर उसका नीलामी किया जाएगा. पकड़े गए उन ट्रैक्टरों को जब्त करते हुए ट्रैक्टर के चालक, वाहन मालिक और अवैध बालू भंडारण में संलिप्त सारे लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा.
अज्ञातों के नाम से भी मामला किया जाएगा दर्ज
जिला खनन पदाधिकारी गोपाल कुमार दास ने कहा कि राज्य सरकार से सख्त निर्देश है कि 15 जून से 10 अक्टूबर तक किसी भी नदी घाट से बालू का उठाव नहीं होगा. चंदनकियारी प्रखंड के केवल लाघला घाट को ही भंडारण करने का अनुज्ञप्ति प्राप्त है. बाकी सब अवैध रूप से चल रहा है. चंदनकियारी में निरंतर जांच अभियान चलाया जाएगा. मौके पर डीएसपी भगवान दास, सीओ मनोज कुमार, चंदनकियारी थाना प्रशासन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे.