बोकारो: यूपी के औरैया सड़क दुर्घटना में बोकारो जिले के गोपालपुर पंचायत के 12 प्रवासी मजदूर की मौत हुई थी. इस दुर्घटना के बाद तत्काल यूपी सरकार ने दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा दिया था. झारखंड सरकार ने भी 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की थी. साथ ही सभी घायलों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने घोषणा की थी, लेकिन 2 माह बीत जाने के बाद भी परिजनों को सरकार के तरफ से किसी तरह का कोई मुआवजा नहीं मिला है. जिसे लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
मामले के बारे में स्थानीय सपन गोस्वामी का कहना है कि सरकार की संवेदनहीनता का इसी से अंदाजा होता है कि परिजनों ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, बोकारो मुख्यमंत्री को पत्राचार किया गया. फिर भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई पर नहीं हो पाई है. जिसके बाद हार कर मृतक के परिजनों ने बीजेपी दल के नेता बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर अवगत कराया इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए बाबूलाल मरांडी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद भी अब तक सुनवाई नहीं हुई है.