बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के माढरा गांव में एक युवक का गला शव बरामद हुआ है. युवक का नाम उत्तम दास बताया जा रहा है. वह ससुराल में रहकर मजदूरी करता था और अपना जीवन यापन करता था.
जानकारी के अनुसार चंदनकियारी थाना क्षेत्र के माढरा बस्ती में एक घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को कुछ संदेह हुआ. जब लोगों ने खिड़की से झांक कर घर अंदर देखा तो एक युवक का शव दिखा. देखते ही देखते खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई और वहां ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन बने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री, सामने है कई चुनौतियां
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चंदनकियारी पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. लोगों ने बताया कि युवक बोकारो के चास सोलगडीह का रहने वाला था और ससुराल में रहकर अपना जीवन यापन करता था. वह बहुत ही ज्यादा शराब पीता था.
अत्याधिक शराब के सेवन के कारण वह कहीं भी सो जाता था और लोगों का उस पर ध्यान नहीं रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर से उसका शव बरामद हुआ है. वहां वह सोने के लिए गया हुआ था और वापस नहीं निकला. जब ग्रामीणों को घर से दुर्गंध आने लगी तो लोगों ने घर में झांक कर देखा. शव के दुर्गंध से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत तीन चार दिन पहले ही हुई होगी.