चंदनकियारी, बोकारो: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो की व्यवस्था देखने के लिए रांची से एक मेडिकल टीम बोकारो पहुंची. डॉ एलआर पाठक के नेतृत्व में टीम ने बोकारो सदर अस्पताल के साथ-साथ बोकारो जनरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
रांची से आई मेडिकल टीम के साथ बोकारो के सिविल सर्जन अशोक पाठक भी शामिल थे. उन लोगों ने कोरोना को देखते हुए विशेष सतर्कता का निर्देश दिया, इसके साथ ही आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया. आरएल पाठक ने कहा कि राज्य में कोरोना पीड़ित व्यक्ति चिन्हित नहीं हुए हैं. लेकिन एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड को और बेहतर तरीके से बनाने और उसे आधुनिक संसाधनों से लैस करने का निर्देश दिया है.