बोकारो: झारखंड प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर गोमिया क्षेत्रों में बीडीओ के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन ने बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क लगाए गाड़ियों से यात्रा करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कार्यालय सैनिटाइज करने का निर्देश जारी
गोमिया प्रसाशन की ओर से मास्क को लेकर क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग सरकार और प्रशासन का साथ दें. मास्क लगाकर ही घर से निकले नहीं तो बिना मास्क के पकड़े जाने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल लास्ट वार्निंग देकर छोड़ा जा रहा है. अब से बिना मास्क के पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
अभियान का नेतृत्व करते हुए बीडीओ कपिल कुमार, सीआई सुरेश बर्नवाल, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, एएसआई महावीर पंडित के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.