बोकारो: जिले में माओवादियों ने एक बार फिर से पोस्टरबाजी की है. इस कारण लोगों में दहशत है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और माओवादियों के पोस्टर को जब्त कर लिया. घटना गोमिया थाना क्षेत्र के बड़की सिधवारा चुट्टे सहित आसपास के क्षेत्र की है.
लालपनिया बाजार के बाद अब गोमिया में नक्सली पोस्टरबाजीः बोकारो जिले में भाकपा माओवादी पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. मंगलवार की रात में लालपनिया थाना क्षेत्र के लालपनिया बाजार में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी. पुनः बुधवार की रात्रि में गोमिया थाना क्षेत्र में तीन-चार स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. बताया जा रहा है कि भाकपा माओवादी पार्टी की स्थापना दिवस को लेकर नक्सली पोस्टरबाजी कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह लालपनिया बाजार से पोस्टरबाजी की घटना के बाद बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक और सीआरपीएफ के कमांडेंट लालपनिया पहुंचे थे. जहां उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सलियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने की रणनीति तैयार की थी.
बोकारो पुलिस चला रही नक्सलियों के खिलाफ अभियानः एसपी के निर्देश के बाद बोकारो पुलिस सजग हो गई है. नक्सलियों ने गोमिया थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी की घटना की पुष्टि करते हुए बोकरो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि सीपीआई के स्थापना दिवस को लेकर नक्सली पोस्टरबाजी कर रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी पार्टी का 21 सितंबर को स्थापना दिवस है. एमसीसी, आईपीएफ और पीपुल्स वार ग्रुप का 21 सितंबर 2004 को विलय हुआ था.