बोकारोः जिला के सिटी सेंटर स्थित कार शोरूम के कॉमर्शियल मैनेजर मनीष बंसल को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में मैनेजर ने सेक्टर 4 पुलिस को लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है.
शिकायत के अनुसार मंटू मंडल नाम का व्यक्ति कुछ सहयोगियों के साथ शोरूम में दाखिल हुआ था. जहां कार की खरीद पर 20 हजार का डिस्काउंट की मांग की. इनकार करने पर गाली-गलौज शुरू की गई. जिसके बाद फिर मोबाइल से फोटो खींचा और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के अनुसार बंसल ने बताया कि धमकी देने वाला बोकारो में एक साथ पांच लोगों की हत्या कर चुका है, हमें भी जान से मार देगा. सेक्टर 4 पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी सिटी थाना क्षेत्र में हुए आरपी मिश्रा परिवार हत्याकांड का आरोपी रह चुका है. आरपी मिश्रा समेत पत्नी और तीन बेटे-बेटियों कुल पांच सदस्यों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया गया था.
इसे भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की, कहा- हमारे प्रेरणा स्रोत हैं
मैनेजर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाकर आरोपी ने फोटो भी खिंचवाई. साथ ही कहा कि जिले में अब तक की सबसे संगीन और एक मात्र नरसंहार की घटना है. इस नरसंहार में मंटू मंडल मुख्य आरोपी के तौर पर सुर्खियों में आया था. लेकिन कोर्ट ने उसे सबूत के अभाव और तथ्यों की कमी के कारण बाइज्जत बरी कर दिया था. कोर्ट ने अपने फैसले में इसके लिए सिटी पुलिस के गलत अनुसंधान को जिम्मेदार ठहराया था. इस लिहाज से कार शोरूम मैनेजर को आरोपी से जान मारने की धमकी चिंता का विषय है. वहीं सेक्टर 4 थाने के दारोगा जगदीश प्रसाद ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.