ETV Bharat / state

Murder in Bokaro: पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति, सुबह बेटों ने देखी मां की लाश - Bokaro News

बोकारो में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और कमरे में ताला लगाकर भाग गया. सुबह जब उनके बेटे उठे तो मां को मृत पाया. पति को पड़ोस की महिलाओं से पत्नी की दोस्ती पसंद नहीं थी.

Murder in Bokaro
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 3:03 PM IST

अभिषेक कुमार, मृतक का पुत्र

बोकारो: जिला के चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी उनके बेटों को तब मिली, जब एक पड़ोसी महिला के फोन आने पर दोनों अपनी मां को जगाने गए थे. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Giridih Rinki Murder: कई दिनों बाद मिली पत्नी को सीने से लगाया और फिर घोंट दिया गला

पड़ोस की महिलाओं से पत्नी की दोस्ती नहीं थी पसंद: जानकारी के अनुसार, चास के एक कपड़े की दुकान में काम करने वाला विपिन कुमार अपनी पत्नी बबली देवी और दो बेटों के साथ यदुवंश नगर स्थित अपने मकान में रह रहा था. विपिन कुमार को अपनी पत्नी की पड़ोस की दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था.

बेटों ने मां को मृत देखा: बड़े बेटे अभिषेक ने बताया कि बीती रात खाना खाकर दोनों भाई अपने कमरे में सोने चले गए थे. सुबह जब मां की सहेलियों ने उसे फोन किया तो वह मां को उठाने गया. जहां उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, जबकि दूसरे दरवाजे पर बाहर से ताला बंद था. दोनों बेटों ने किसी तरह ताला खोला तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला घर पर ही सिलाई आदि का काम करती थी. घटना की जानकारी मिलने पर चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्यारे पति की खोजबीन भी की जा रही है.

अभिषेक कुमार, मृतक का पुत्र

बोकारो: जिला के चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति अपने कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया. घटना की जानकारी उनके बेटों को तब मिली, जब एक पड़ोसी महिला के फोन आने पर दोनों अपनी मां को जगाने गए थे. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Giridih Rinki Murder: कई दिनों बाद मिली पत्नी को सीने से लगाया और फिर घोंट दिया गला

पड़ोस की महिलाओं से पत्नी की दोस्ती नहीं थी पसंद: जानकारी के अनुसार, चास के एक कपड़े की दुकान में काम करने वाला विपिन कुमार अपनी पत्नी बबली देवी और दो बेटों के साथ यदुवंश नगर स्थित अपने मकान में रह रहा था. विपिन कुमार को अपनी पत्नी की पड़ोस की दूसरी महिलाओं के साथ दोस्ती पसंद नहीं थी. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था.

बेटों ने मां को मृत देखा: बड़े बेटे अभिषेक ने बताया कि बीती रात खाना खाकर दोनों भाई अपने कमरे में सोने चले गए थे. सुबह जब मां की सहेलियों ने उसे फोन किया तो वह मां को उठाने गया. जहां उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है, जबकि दूसरे दरवाजे पर बाहर से ताला बंद था. दोनों बेटों ने किसी तरह ताला खोला तो देखा कि उसकी मां मृत पड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला घर पर ही सिलाई आदि का काम करती थी. घटना की जानकारी मिलने पर चास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हत्यारे पति की खोजबीन भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.