बोकारो: जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र के बूढ़ी बिल्हौर में संपत्ति विवाद में हुई झड़प में व्यक्ति ने अपने सगे भाई की कुल्हाड़ी से बुरी तरह से घायल कर दिया. इस संबंध में सियालजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी! बाइक चालक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा
जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों के पहले संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की देर रात लगभग 10:00 बजे दो भाइयों के बीच बस होने लगी. इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई. उसी में संतोष दास ने अपने भाई दिनेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. सिर में चोट लगने की वजह से वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. जिसके बाद घरवाले घबरा गए और आनन फानन में दिनेश को बोकारो सदर अस्पताल ले गए. कहा जा रहा है कि वहां दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है. कहा जा रहा है कि आरोपी संतोष एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और मारपीट के मामले में पहले भी 3 बर बार जेल जा चुका है.
इधर, इस मामले में दिनेश के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायल दिनेश का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हमले के बाद से ही आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उसके ऊपर कानून के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.