ETV Bharat / state

बीडीओ के सामने खड़ा हो गया मुर्दा! कहा-जिंदा हूं मैं - पेंशनधारी को भौतिक सत्यापन में मृत घोषित कर दिया

सरकारी सिस्टम में लापरवाही से अक्सर लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. इस कारण कई बार लोग योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला बोकारो में सामना आया है. जिसमें शख्स को अपने जीवित रहने का प्रमाण देना पड़ रहा है.

Living Elderly Declared Dead On Paper
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 1:56 PM IST

Updated : May 27, 2023, 2:36 PM IST

खेदन घांसी का बयान

बोकारोः सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिए गए कसमार प्रखंड के बागदा निवासी 70 वर्षीय खेदन घांसी को अब खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रखंड कार्यकाल का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कार्यालय के बाबुओं के पास पहुंच कर उन्हें बताना पड़ रहा है कि वह जिंदा हैं, लेकिन खेदन घांसी को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. इनकी बंद हुई वृद्धा पेंशन अभी तक चालू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में गोली मारकर युवक की हत्या, अपराधियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज छान रही पुलिस

जानें क्या है पूरा मामलाः दरअसल, कसमार प्रखंड के बगदा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय खेदन घांसी को पिछले कई वर्षों तक नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी. उसके बाद सितंबर 2022 से इन्हें अचानक पेंशन मिलनी बंद हो गई. खेदन गांव के गोडाइत हैं. पेंशन बंद होने के बाद वह पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद उनको पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में वह मृत हो गए हैं. अब खुद को जीवित साबित करने के लिए खेदन को फिर से भागदौड़ शुरू करनी पड़ी.

बीडीओ ने विभाग को लिखा है पत्रः कसमार बीडीओ विजय कुमार ने मामले की जानकारी मिलने के बाद अपने स्तर से छानबीन की. इस दौरान यह पता चला कि सरकारी रिकार्ड में खेदन को सचमुच मृत घोषित कर दिया गया है. इसके बाद कसमार बीडीओ ने 20 अप्रैल 2023 को सामाजिक सुरक्षा बोकारो के सहायक निदेशक को पत्र लिखा.

पंचायत सचिव ने भौतिक सत्यापन में किया था मृत घोषितः जिसमें कहा गया है कि बगदा के पंचायत सचिव द्वारा भूलवश जीवित पेंशनधारी को भौतिक सत्यापन में मृत घोषित कर दिया गया था. जिसके चलते सितंबर 2022 से इनकी पेंशन रुक गई है. बीडीओ ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान भौतिक सत्यापन में खेदन घांसी को जीवित पाया गया है. इसलिए सितंबर 2022 से इनकी पेंशन का भुगतान किया जाए. हालांकि अब तक खेदन की पेंशन शुरू नहीं हो सकी है.

खेदन घांसी का बयान

बोकारोः सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिए गए कसमार प्रखंड के बागदा निवासी 70 वर्षीय खेदन घांसी को अब खुद को जीवित साबित करने के लिए प्रखंड कार्यकाल का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कार्यालय के बाबुओं के पास पहुंच कर उन्हें बताना पड़ रहा है कि वह जिंदा हैं, लेकिन खेदन घांसी को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. इनकी बंद हुई वृद्धा पेंशन अभी तक चालू नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-बोकारो में गोली मारकर युवक की हत्या, अपराधियों की तलाश के लिए CCTV फुटेज छान रही पुलिस

जानें क्या है पूरा मामलाः दरअसल, कसमार प्रखंड के बगदा गांव के रहने वाले 70 वर्षीय खेदन घांसी को पिछले कई वर्षों तक नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिल रही थी. उसके बाद सितंबर 2022 से इन्हें अचानक पेंशन मिलनी बंद हो गई. खेदन गांव के गोडाइत हैं. पेंशन बंद होने के बाद वह पेंशन के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद उनको पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में वह मृत हो गए हैं. अब खुद को जीवित साबित करने के लिए खेदन को फिर से भागदौड़ शुरू करनी पड़ी.

बीडीओ ने विभाग को लिखा है पत्रः कसमार बीडीओ विजय कुमार ने मामले की जानकारी मिलने के बाद अपने स्तर से छानबीन की. इस दौरान यह पता चला कि सरकारी रिकार्ड में खेदन को सचमुच मृत घोषित कर दिया गया है. इसके बाद कसमार बीडीओ ने 20 अप्रैल 2023 को सामाजिक सुरक्षा बोकारो के सहायक निदेशक को पत्र लिखा.

पंचायत सचिव ने भौतिक सत्यापन में किया था मृत घोषितः जिसमें कहा गया है कि बगदा के पंचायत सचिव द्वारा भूलवश जीवित पेंशनधारी को भौतिक सत्यापन में मृत घोषित कर दिया गया था. जिसके चलते सितंबर 2022 से इनकी पेंशन रुक गई है. बीडीओ ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान भौतिक सत्यापन में खेदन घांसी को जीवित पाया गया है. इसलिए सितंबर 2022 से इनकी पेंशन का भुगतान किया जाए. हालांकि अब तक खेदन की पेंशन शुरू नहीं हो सकी है.

Last Updated : May 27, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.