बोकारोः हटिया से चलने वाली हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस शुक्रवार की रात बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही बोकारो आरपीएफ पोस्ट की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ जवान ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर का नाम रंजीत कुमार है, जो बीए पार्ट वन में पढ़ाई भी करता है.
यह भी पढ़ेंः Video: बोकारो में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा
आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की गई तो पता चला कि पटना जिले के पुनपुन के रहने वाला संजय कुमार मुख्य सरगाना है. संजय कुमार इन तस्करों को प्रति खेप 1000 रुपये देता है और झारखंड से पटना शराब मंगवाता है. आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई की और रंजीत को 25 बोतल विदेश शराब के साथ रिगफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार छात्र पटना जिला के पुनपुन का रहने वाला है, जो मुरी से पटना शराब की खेप ले जा रहा था. आरपीएफ को सूचना मिली कि हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बा में एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है. इस सूचना के आधार पर बोकारो आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर डीके द्विवेदी के नेतृत्व में जवान सघन जांच की. जांच के दौरान संदिग्ध यात्री रंजीत से पूछताछ की गई और उसके पिट्ठू बैग की तलाशी की गई. तलाशी के दौरान 25 बोतल विदेशी शराब मिले. इसके बाद रंजीत को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रंजीत से पूछताछ में जो इनपुट मिला है, उसे वरीय अधिकारी को दिया जाएगा. ताकि शराब तस्कर गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जा सके. फिलहाल तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई को लेकर जीआरपी को सौंप दिया है.