ETV Bharat / state

अब तक शुरू नहीं हुआ बोकारो का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, जानिए क्या है वजह - कोरोना की दूसरी लहर

बोकारो में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन की कमी है. कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद झारखंड सरकार ने बोकारो में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था. लेकिन प्लांट लगने के बाद उसमें टेक्नीशियन नहीं रहने से प्लांट अब तक शुरू नहीं किया जा सका है.

lack-of-technicians-in-psa-oxygen-plant-in-bokaro
बोकारो में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:51 PM IST

बोकारोः कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरीज जूझने को विवश दिखे. इसके बाद केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिखी और पीएसए प्लांट लगाने का काम शुरू हुआ. कोरोना के दूसरे वेव की समाप्ति के दौरान प्लांट लगाने का भी निर्माण हो गया. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद भी बोकारो में लगे 5 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं हैं. इसकी वजह बोकारो में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन की कमी है.

इसे भी पढ़ें- Negligence in Bokaro Sadar Hospital: टॉयलेट में लाखों की जीवन रक्षक दवा बर्बाद...सिविल सर्जन बोले- हमें नहीं पता

बोकारो सदर अस्पताल में दो पीएसए प्लांट लगाया गया है. जहां एक प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई जरूर की जा रही है. लेकिन वह भी अस्पताल के कर्मियों के ही भरोसे चल रहा है. तीन प्लांट जो सेक्टर 6 स्थित अस्थाई अस्पताल, चंदनकियारी के अस्पताल अपर बेरमो के आपातकाल में लगाया गया है. वहां प्लांट को चलाने के लिए अभी तक कोई भी टेक्नीशियन की बहाली नहीं हो पाई है. इस कारण प्लांट से ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह प्लांट के शुरू नहीं होने को कोई बड़ी समस्या नहीं मानते हैं.

देखें पूरी खबर

सिविल सर्जन का कहना है कि किसी भी अस्पताल में मरीज दाखिला नहीं हो रहा है, जिस कारण ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि तीन जगहों पर टेक्नीशियन की कमी जरूर है, जिसको लेकर फाइल जरूर बढ़ाई गयी है. जिसमें कंपनी और अन्य स्रोत से तकनीकी कर्मियों की बहाली की जानी है. उन्होंने बताया कि इन प्लांट्स को चलाने के लिए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील से भी बात की जा रही है.

बोकारोः कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरीज जूझने को विवश दिखे. इसके बाद केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिखी और पीएसए प्लांट लगाने का काम शुरू हुआ. कोरोना के दूसरे वेव की समाप्ति के दौरान प्लांट लगाने का भी निर्माण हो गया. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद भी बोकारो में लगे 5 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं हैं. इसकी वजह बोकारो में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट में टेक्नीशियन की कमी है.

इसे भी पढ़ें- Negligence in Bokaro Sadar Hospital: टॉयलेट में लाखों की जीवन रक्षक दवा बर्बाद...सिविल सर्जन बोले- हमें नहीं पता

बोकारो सदर अस्पताल में दो पीएसए प्लांट लगाया गया है. जहां एक प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई जरूर की जा रही है. लेकिन वह भी अस्पताल के कर्मियों के ही भरोसे चल रहा है. तीन प्लांट जो सेक्टर 6 स्थित अस्थाई अस्पताल, चंदनकियारी के अस्पताल अपर बेरमो के आपातकाल में लगाया गया है. वहां प्लांट को चलाने के लिए अभी तक कोई भी टेक्नीशियन की बहाली नहीं हो पाई है. इस कारण प्लांट से ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह प्लांट के शुरू नहीं होने को कोई बड़ी समस्या नहीं मानते हैं.

देखें पूरी खबर

सिविल सर्जन का कहना है कि किसी भी अस्पताल में मरीज दाखिला नहीं हो रहा है, जिस कारण ऑक्सीजन की जरूरत ही नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि तीन जगहों पर टेक्नीशियन की कमी जरूर है, जिसको लेकर फाइल जरूर बढ़ाई गयी है. जिसमें कंपनी और अन्य स्रोत से तकनीकी कर्मियों की बहाली की जानी है. उन्होंने बताया कि इन प्लांट्स को चलाने के लिए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील से भी बात की जा रही है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.