बोकारोः जिले के चंदनकियारी प्रखंड के कालिकापुर पंचायत अंतर्गत कनकचास को बरमसिया से जोड़ने वाली खालिसा नदी पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है जिस कारण पूर्व के जर्जर पुल को तोड़कर वैकल्पिक तौर पर लोगों के अनजाने के लिए कच्चे पुल का निर्माण किया गया था, परन्तु बीते दिन कई दिनों से हो रही बारिश के कारण तेज बहाव में यह कच्चा पुल शुक्रवार सुबह को बह गया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड-बंगाल की सीमा का मैथन चेकपोस्ट बदहाल, भीगकर ड्यूटी कर रहे कर्मी
जिससे कालिकापुर, अद्राकुडी दामुडीह तीन पंचायत के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह पुल तीन पंचायत के लगभग दो दर्जनो गांवों को जोड़ता है. यह पुल पश्चिम बंगाल को भी जोड़ता है, जहां सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना होता है, परन्तु उक्त कच्च पुल के बहने के कारण उन्हें अतिरिक्त दूरी का सफर करना पड़ रहा है.
जबकि वहां नया पुल पिछले दो साल से बनाने का कार्य जारी है. कच्चा पुल के बहने के पश्चात निर्माण में लगी कार्य एजेंसी इसके प्रति गंभीर नहीं हैं और न विभाग. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं.
कंधे पर साइकिल लेकर आवागमन
दिन में तो राहगीरों को दूर से ही टूटे पुल पर नजर पड़ जाती हैं. आलम यह है कि लोग अपने कंधे पर साइकिल लेकर आवागमन कर रहे हैं.
पर रात में दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं संवेदक को डायवर्सन बनाने के बारे में पूछने पर उन्होंने दो चार दिन में बनाने की बात कही.
अब सवाल इन चार दिनों तक लोग आनाजाना कैसे करेंगे. अगर कोई गर्भवती या मरीज की तबियत बिगड़ने पर इसे अतिरिक्त दूरी सफर करने के दरमियान कुछ अनहोनी हो जाता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरशोर पर है.