बोकारो: हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी कौशल बिहारी ने लोहा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी है (Kaushal Bihari threatens to kill iron businessman). कौशल बिहारी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोहा व्यवसायी को धमकी दी है. 5 लाख की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद से बोकारो के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. हालांकि इस मामले में बीएस सिटी थाना पुलिस ने व्यवसायी रितेश सिंह की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
कौशल बिहारी पर कई मामले हैं दर्ज: फरार अपराधी कौशल बिहारी पर को ऑपरेटिव के कृष्णा नर्सिंग होम संचालक से रंगदारी मांगने के अलावा हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. नर्सिंग होम में रंगदारी के एवज में तोड़फोड़ मारपीट और हथियार के बल पर धमकी देने के मामले में वह जेल भी जा चुका है.
हत्या के मामले में है फरार: जेल से निकलने के बाद कौशल बिहारी ने अपने साथियों से मिलकर राजकुमार सिंह नाम के युवक को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला. उसी मामले में वह फरार चल रहा है. सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार की माने तो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने व्यवसायियों से अपील की है कि डरने की जरूरत नहीं है.
रितेश कुमार सिंह ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व से उसके व्यवसायिक पार्टनर रवि को कौशल बिहारी फोन कर रहा था. जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसने व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी और गंदी गंदी गाली देकर पांच लाख की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने चेतावनी दी है. रितेश ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.