बोकारो: झारखंड विकास मोर्चा ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को अनोखे अंदाज में मनाया. इस अवसर पर फूलों से बने भारत के नक्शा रूपी पांच सौ मीटर लंबी राखी बनाकर सेल के बंद पड़े सेक्टर 3E के स्कूल को पहनाया.
इस मौके पर जेवीएम नेत डॉ प्रकाश ने कहा कि बंद स्कूल में राखी बांधने का मकसद यह है कि सेल प्रशासन और मंत्रालय की जो शिक्षा के प्रति जो निराशाजनक रवैया है, उससे बोकारो के हजारों गरीब छात्र गुणात्मक शिक्षा से महरूम हो रहे है. आज इस काम से शायद उनकी कुंभकर्णी नींद खुल जाए और ज्ञान के मंदिर की घंटी बजने लगे.
साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि जब तक सेल के बंद पड़े स्कूलों में सुचारू रूप से शिक्षा व्यवस्था शुरू नहीं करा देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. झारखंड की बौद्धिक राजधानी बोकारो में एक समय था जब सेल के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में अपने अभिभावकों का नाम देश में रोशन करते थे. परंतु अब वो इतिहास बन कर रह गया है. सरकार अगर इन स्कूलों को फिर से सुचारू ढंग से शुरू कराकर गुणात्मक शिक्षा दे तो बोकारो अपने बौद्धिक नगरी होने का गौरव पुन: प्राप्त कर सकती है. तिरंगे में रंगी यह राखी, जिसमें 500 मीटर लंबे धागे के रूप में तिरंगे बैलून को लगाया गया था, वो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना.