ETV Bharat / state

Jagarnath Mahato: रघुवर दास पहुंचे दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र और पत्नी से मिलने, कहा- जगरनाथ महतो झारखंड के थे असली टाइगर - Jharkhand News

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने दिवंगत जगन्नाथ महतो के बेटे और पत्नी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कहा कि जगरनाथ महतो दलगत राजनीति से ऊपर के नेता थे. सभी दल के लोगों से उनके मधुर संबंध थे.

Jharkhand Education Minister
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 10:30 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

बोकारो: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार (10 अप्रैल) को दिवंगत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के पैतृक आवास अलारगो पहुंचे. जहां उन्होंने उनके पुत्र अखिलेश महतो और उनकी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. उनके असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जगन्नाथ महतो की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कौन लेगा जगरनाथ महतो की जगह, अखिलेश महतो हो सकते हैं उत्तराधिकारी या फिर कोई और?

सही मायने में झारखंड के टाइगर थे जगरनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जगरनाथ महतो दलगत राजनीति से ऊपर के नेता थे. वे सही मायने में झारखंड के टाइगर थे. सभी दल के नेताओं के साथ वह सादगी के साथ मिलते थे. दूसरे दल के नेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने कहा कि भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन टाइगर का विचार हमेशा जिंदा रहेगा. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो जनता की भलाई के लिए सदैव खड़ा रहे.

किसी खास समुदाय को प्रश्रय देना उचित नहीं: जमशेदपुर में हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. और इससे पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए किसी खास समुदाय को प्रश्रय देना बिल्कुल उचित नहीं है. और यह घटना का मुख्य वजह है. कहा कि भाजपा सभी धर्म को समान रूप से देखती है. मंदिर में हो रही बैठक के दौरान एक खास समुदाय द्वारा हमला किया जाना यह सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लगेगा. हेमंत सरकार वोट बैंक के लिए जनता को आपसी द्वेष में धकेल रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

बोकारो: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास सोमवार (10 अप्रैल) को दिवंगत शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के पैतृक आवास अलारगो पहुंचे. जहां उन्होंने उनके पुत्र अखिलेश महतो और उनकी धर्मपत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. उनके असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने जगन्नाथ महतो की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उनके साथ चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कौन लेगा जगरनाथ महतो की जगह, अखिलेश महतो हो सकते हैं उत्तराधिकारी या फिर कोई और?

सही मायने में झारखंड के टाइगर थे जगरनाथ: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जगरनाथ महतो दलगत राजनीति से ऊपर के नेता थे. वे सही मायने में झारखंड के टाइगर थे. सभी दल के नेताओं के साथ वह सादगी के साथ मिलते थे. दूसरे दल के नेताओं के साथ भी उनके अच्छे संबंध थे. उन्होंने कहा कि भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन टाइगर का विचार हमेशा जिंदा रहेगा. उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो जनता की भलाई के लिए सदैव खड़ा रहे.

किसी खास समुदाय को प्रश्रय देना उचित नहीं: जमशेदपुर में हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वोट के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. और इससे पूरे प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए किसी खास समुदाय को प्रश्रय देना बिल्कुल उचित नहीं है. और यह घटना का मुख्य वजह है. कहा कि भाजपा सभी धर्म को समान रूप से देखती है. मंदिर में हो रही बैठक के दौरान एक खास समुदाय द्वारा हमला किया जाना यह सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लगेगा. हेमंत सरकार वोट बैंक के लिए जनता को आपसी द्वेष में धकेल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.