बोकारो: झारखंड आंदोलन युवा मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने किया.
ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ इंडिया के बिजनेस समन्वयक के घर डाका, घर के बाहर अपराधियों ने किया विस्फोट
नियोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन
विस्थापित अपने नियोजन की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि हमें नियोजन नहीं मिल सकता है तो हमें हमारी जमीन वापस करें ताकि हम उस पर खेती कर अपनी परवरिश कर सके. लेकिन बीएसएल प्रबंधन टालमटोल करते आ रहा है. उन्होंने कहा कि बीएसएल संयंत्र के एस एम एस 3 के विस्तारीकरण के लिए रैयतों की जमीन ली गई थी, एसडीओ चास के अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी. इसके आधार पर 9 किलोमीटर बाउंड्री वॉल बनी लेकिन जो निर्णय लिया गया था उसपर अमल नहीं हुआ.
विस्थपित आर या पार की लड़ाई लड़ने को विवश
जिसको लेकर कई बार आंदोलन हुआ लेकिन नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि डीसी संज्ञान लेते हुए इसका निष्पादन कराए. लगातार विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन बीएसएल प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. अब विस्थापित आर या पार की लड़ाई लड़ने को विवश हैं. अन्यथा आंदोलन और तेज होगा. संघ की ओर सौंपे गए ज्ञापन में, बीएसएल की ओर से बाउंड्री से प्रभावित लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले वापस लेने, स्लैम पिकर्स एसोसिएशन सहकारी समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, बाउंड्री से प्रभावित लोगों को नियोजन दिलाने की मांग प्रमुख है. संघ नेताओं ने पुनः आंदोलन की धमकी दी है.