बोकारो: जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी माधव लाल सिंह के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. माधव लाल सिंह गोमिया से तीन बार विधायक रह चुके हैं और वे क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उपचुनाव में वे बीजेपी से चुनाव लड़े थे और तीसरे स्थान पर थे.
बीजेपी से नहीं लड़ना चाहते हैं चुनाव
माधव लाल सिंह का दावा है कि उन्हें बीजेपी गोमिया से टिकट देने की पेशकश कर रही है, लेकिन बीजेपी से वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं. बीजेपी से चुनाव लड़ने की वजह से पिछले चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाता उनसे दूर हो गए थे. इस बार वो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि चुनाव जीतने में कामयाब होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में माधव लाल सिंह ने कहा कि उन्हें जनता ने मैदान में उतारा है. इसलिए वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशवस्त हैं.
ये भी पढ़ें-बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बड़ी जीत के लिए देंगे टिप्स
जनता के दुख-दर्द को दूर करने में लगा दी सारी कमाई
माधव लाल सिंह ने कहा कि तीन बार वो क्षेत्र के विधायक रहे हैं, लेकिन कभी अपने दामन पर दाग नहीं लगने दिया. अपनी सारी कमाई को जनता के दुख-दर्द को दूर करने में लगा दी. जनता ने उन्हें एक बार फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो क्षेत्र से पलायन की समस्या को दूर करेंगे. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे और दूर-दराज के क्षेत्रों तक विकास को पहुंचाने का काम करेंगे.
खैराचातर चतरो चट्टी को पंचायत बनाने की मांग
माधव लाल सिंह ने कहा कि आज गोमिया क्षेत्र में लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं. अगर वो चुनाव जीतते हैं तो यहां लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तेनुघाट को जिला बनाने और खैराचातर चतरो चट्टी को पंचायत बनाने की मांग बहुत दिनों से लंबित है. उनके पिछले कार्यकाल में यह काम पूरा नहीं हो पाया था. अगर वे चुनाव जीतते हैं तो जनता की इस मांग को पूरी करने की कोशिश करेंगे.