बोकारो: जिले में इस्पात संयंत्र में कोक ओवन मॉडनाइजेश में लगी मल्टी नेशनल कंपनी एसआरजी अर्थ रिसोर्सेज प्रा0 लि0 कोलकता के साइट इंचार्ज सोमेन गोहा का अपहरण कर लिया गया है. अपराधियों ने गुरुवार शाम पांच बजे दफ्तर से ही उन्हें अगवा कर लिया.
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, 2 दिनों बाद की गई पुलिस से शिकायत
क्या हुआ घटना से पहले
संयंत्र से शाम को निकल कर सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव पलॉट संख्या 212 स्तिथ दफ्तर सह रेसिडेंस पहुंचे थे. इस बीच दर्जन भर अपराधी नशे की हालत में पहुंचे. रोकने पर गार्ड को जख्मी कर फ्लैट के ऊपरी तल्ले तक आ धमके. दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही दरवाजा खोला गया, वैसे ही अपराधियों ने गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. दफ्तर में कंपनी के लगभग आधे दर्जन कर्मचारी मौजूद थे. अपराधियों ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद साइट मैनेजर सोमन गोवा एवं कंपनी एडमिन राघवेंद्र कुमार वर्मा को अपराधियों ने अपने कब्जे में लिया. राघवेंद्र किसी तरह से अपराधियों से बचकर खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद अपराधी साइट मैनेजर को उठाकर नीचे लाए और स्विफ्ट डिजायार गाड़ी संख्या JH09AA -0683 में बैठा कर वहां से फरार हो गए.
![Incharge of SRG Earth Resources kidnapped](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-bok-03-aprahan-ka-chora-10028_21012021202050_2101f_1611240650_870.jpg)
मौके पर पहुंची सिटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिटी इंस्पेक्टर संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. इधर मल्टीनेशनल कंपनी के साइट मैनेजर के अपहरण की घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. बीएसएल के मोडर्नाइजेशन के लिए करोड़ों रुपये का टेंडर कोलकाता की उक्त कंपनी को मिला हुआ है. कंपनी 15 दिसंबर को वर्क ऑडर मिलने के बाद बोकारो में अपना काम शुरू करने के लिए साइट विजिट कर रही है. इस बीच साइट इंचार्ज का अपहरण बीएसएल संयंत्र के मॉडर्नाइजेशन में लगी कंपनियों के लिए चिंता का विषय है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
बोकारो इस्पात संयंत्र के मॉडर्नाइजेशन और विस्तारीकरण के लिए आने वाली लगभग सभी मल्टीनेशनल कंपनियों पर लोकल आपराधिक गिरोह और विभिन्न संगठनों का दबाव रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काम मांगने को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं किडनैप हुए व्यक्ति के साथ मारपीट करके उसे छोड़ दिया गया है साथ ही कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी लोगों की पहचान हो गई है. और पुलिस 2 से 3 घंटे में उन जअपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.