बोकारोः केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में मजदूर यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल पर हैं. इसको लेकर बोकारो में भी इसका असर देखा जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट में सुबह से ही संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन की ओर से प्लांट में प्रवेश कर रहे मजदूरों को बोकारो स्टील के पास सेक्शन के पास रोका जा रहा है. इस दौरान मजदूर की आवाजाही भी आज कम देखी जा रही है. हड़ताल को लेकर सुबह से ही ट्रेड यूनियन के नेता प्लांट के पास पहुंचे, जो अपने-अपने यूनियन के झंडे लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- चंदनकियारी विधायक ने की समीक्षा बैठक, पीएम आवास में हुई गड़बड़ी को किया उजागर
मजदूर और मजदूर यूनियन दोनों ही आक्रोशित नजर आ रहे हैं. अब यह देखना है इसका असर कितना केंद्र सरकार पर पड़ता है और इस श्रम कानून को क्या फिर से केंद्र सरकार मजदूरों की मांग पर संशोधन करने का काम करती है.