ETV Bharat / state

Road Accident In Bokaro: रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

यातायात नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जिसमें लोगों की मौत भी हो रही है. ताजा मामला बोकारो का है. जहां रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दिया. जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 11:00 PM IST

बोकारोः बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप एक ऑटो को गलत दिशा से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने ऑटो चालक को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार ऑटो चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जामः वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि लगातार गलत दिशा से रेलवे गुड्स शेड से हाइवा निकलता है. इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है और ना पुलिस. इस कारण लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. हालांकि थाने के सब-इंस्पेक्टर ने भी हाइवा के गलत दिशा से आने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही है.

बोकारो रेलवे स्टेशन से नया मोड़ की तरफ जा रहा था ऑटोः जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय ऑटो चालक टेनी कुमार बोकारो रेलवे स्टेशन से पैसेंजर को छोड़कर नया मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में रेलवे गुड्स शेड से रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे चालक को किस तरह से बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया.

रॉन्ग साइड से हाइवा का परिचालन होने से हो रहे हादसेः इस संबंध में ऑटो चालक संघ के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से हाइवा रॉन्ग साइड में चल रहा है. इस कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. वहीं मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि गलत दिशा से हाइवा चलने की शिकायत पहले भी की गई है. अब आखरी चेतावनी देने का काम किया जाएगा. इसके बावजूद हाइवा का रॉन्ग साइड से परिचालन हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर हाइवा को जब्त किया जाएगा.

बोकारोः बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप एक ऑटो को गलत दिशा से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने ऑटो चालक को सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार ऑटो चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जामः वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि लगातार गलत दिशा से रेलवे गुड्स शेड से हाइवा निकलता है. इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है और ना पुलिस. इस कारण लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. हालांकि थाने के सब-इंस्पेक्टर ने भी हाइवा के गलत दिशा से आने की बात कहते हुए कार्रवाई की बात कही है.

बोकारो रेलवे स्टेशन से नया मोड़ की तरफ जा रहा था ऑटोः जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय ऑटो चालक टेनी कुमार बोकारो रेलवे स्टेशन से पैसेंजर को छोड़कर नया मोड़ की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में रेलवे गुड्स शेड से रॉन्ग साइड से आ रहे हाइवा चालक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो में फंसे चालक को किस तरह से बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया.

रॉन्ग साइड से हाइवा का परिचालन होने से हो रहे हादसेः इस संबंध में ऑटो चालक संघ के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से हाइवा रॉन्ग साइड में चल रहा है. इस कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. वहीं मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि गलत दिशा से हाइवा चलने की शिकायत पहले भी की गई है. अब आखरी चेतावनी देने का काम किया जाएगा. इसके बावजूद हाइवा का रॉन्ग साइड से परिचालन हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर हाइवा को जब्त किया जाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.