ETV Bharat / state

ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में हैप्पी स्ट्रीट की शुरूआत, हर रविवार दो घंटे होगा कार्यक्रम - ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो

बोकारो सेक्टर-4 में गांधी चौक से लेकर मॉल तक हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया (happy street progam in Bokaro) है. इसके तहत लोगों को खेलकूद में भाग लेने, एक्टिव रहने और स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया. बोकारो स्टील की इस पहल से लोग काफी खुश हैं.

Happy Street started in Bokaro
Happy Street started in Bokaro
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 4:02 PM IST

बोकारो: रविवार को बोकारो स्टील ने वहां के रहने वाले लोगों को सुबह सुबह सड़क पर शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एक मौका दिया है (Happy Street organized by Bokaro Steel). बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से बोकारो मॉल तक हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन (Happy Street started in Bokaro) किया गया. इस हैप्पी स्ट्रीट में योग, एरोबिक, स्कीपिंग, जूडो-कराटे और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे से लेकर बड़े सभी शामिल हुए.

यह भी पढें: बोकारो में 27 नवंबर को हैप्पी स्ट्रीट की लॉन्चिंग, सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक लोग करेंगे सैरसपाटा, खेलकूद का भी उठाएंगे आनंद

बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास: इस हैप्पी स्ट्रीट का आनंद लेने के लिए बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. बोकारो स्टील के डायरेक्टर टेक्निकल अमरेंदु प्रकाश पूरी टीम के साथ नजर आए. सभी लोगों ने इसे बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास बताया. सुबह सुबह यहां घूमने आई महिलाएं और आम लोग समेत सभी इसको लेकर काफी खुश दिखे. वहीं यहां पहुंचे बच्चे और युवा वर्ग ने जमकर मस्ती की.

देखें वीडियो


लोगों ने भरपूर आनंद उठाया: बोकारो के लोगों ने सुपर संडे के मॉर्निंग का भरपूर आनंद उठाया और इसे बोकारो के लोगों को चुस्त तंदुरुस्त रहने के लिए एक अच्छा प्रयास बताया. बताते चले कि ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में हर रविवार को सुबह 7.30 बजे से दो घंटे के लिए इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट के रूप में कन्वर्ट किया जाएगा. यह सुविधा हर रविवार को मिलेगी.

बोकारो: रविवार को बोकारो स्टील ने वहां के रहने वाले लोगों को सुबह सुबह सड़क पर शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एक मौका दिया है (Happy Street organized by Bokaro Steel). बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से बोकारो मॉल तक हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन (Happy Street started in Bokaro) किया गया. इस हैप्पी स्ट्रीट में योग, एरोबिक, स्कीपिंग, जूडो-कराटे और झारखंड की पारंपरिक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे से लेकर बड़े सभी शामिल हुए.

यह भी पढें: बोकारो में 27 नवंबर को हैप्पी स्ट्रीट की लॉन्चिंग, सर्कस मैदान से लेकर गांधी चौक लोग करेंगे सैरसपाटा, खेलकूद का भी उठाएंगे आनंद

बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास: इस हैप्पी स्ट्रीट का आनंद लेने के लिए बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. बोकारो स्टील के डायरेक्टर टेक्निकल अमरेंदु प्रकाश पूरी टीम के साथ नजर आए. सभी लोगों ने इसे बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास बताया. सुबह सुबह यहां घूमने आई महिलाएं और आम लोग समेत सभी इसको लेकर काफी खुश दिखे. वहीं यहां पहुंचे बच्चे और युवा वर्ग ने जमकर मस्ती की.

देखें वीडियो


लोगों ने भरपूर आनंद उठाया: बोकारो के लोगों ने सुपर संडे के मॉर्निंग का भरपूर आनंद उठाया और इसे बोकारो के लोगों को चुस्त तंदुरुस्त रहने के लिए एक अच्छा प्रयास बताया. बताते चले कि ग्लोबल एक्टिव सिटी बोकारो में हर रविवार को सुबह 7.30 बजे से दो घंटे के लिए इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट के रूप में कन्वर्ट किया जाएगा. यह सुविधा हर रविवार को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.