बोकारोः जिला में पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ मुख्य मार्ग गरगा पुल खेदाडीह बस्ती के पास स्थित एक खेत में अधेड़ व्यक्ति का अधजला शव (half burnt dead body) मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया है. शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक उसको मोर्चरी में रखने की बात कही है. थाना प्रभारी अंकित पांडे ने बताया कि थाना में किसी भी व्यक्ति के गुमशुदगी की सूचना दर्ज नहीं की गई है. दूसरे स्थानों को भी शव बरामदगी की सूचना दी जाएगी ताकि शव का पहचान हो सके.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति ने खेत में एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा. इसकी खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पिंडराजोरा थाना के पुलिस को दी. पिंडराजोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की स्थिति को देखा और उसकी पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन शव के दो तीन दिनों का होने के कारण उससे दुर्गंध भी आ रही था और शव आग से जले होने की बात भी सामने आई है.
फिलहाल थाना प्रभारी में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अधेड़ के शव को कहीं बाहर से लाकर यहां खेत में फेंका गया है या फिर कुछ और ही मामला है. इसमें हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.