ETV Bharat / state

बोकारो: ऑक्शन की कार दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फेसबुक के जरिए दोस्ती कर वारदात को दिया अंजाम - ऑक्शन की कार दिलाने का झांसा

बोकारो के चास इस्पात कॉलोनी निवासी प्रबीर मंडल से फेसबुक प्रोफाइल के जरिये दोस्ती कर एक व्यक्ति ने दस लाख रुपये ठग लिए. आरोपी आरके सिंह ने लग्जरी कार दिलाने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया.

fraud on name of auction car in Bokaro
ऑक्शन की कार दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:11 PM IST

बोकारो: फेसबुक प्रोफाइल के जरिये दोस्ती कर बोकारो के एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिये पीड़ित से दोस्ती की और बैंक रिकवरी मैनेजर बनकर ऑक्शन की कार दिलाने का झांसा देकर कई बार में 10 लाख 58 हजार 600 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद पीड़ित से सभी संपर्क काट लिया. इसके बाद चास इस्पात कॉलोनी निवासी प्रबीर मंडल को ठगी का एहसास किया. फिर उन्होंने चास थाने में रविवार को आरोपी आरके सिंह के खिलाफ चास थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

चास इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का फेसबुक के जरिये ठग से परिचय हुआ था. ठग ने खुद की प्रोफाइल पर बैंक ऑफ इंडिया का रिकवरी मैनेजर बताया था. बाद में झांसे में लेकर उसने ऑक्शन के जरिये सात लाख 40 हजार में लग्जरी कार दिलाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित ने बताया कि उसके झांसे में आकर पीड़ित ने 14 से 16 दिसंबर के बीच कोटक महेन्द्रा बैंक की धनबाद शाखा में आरोपी के बताए एकाउंट्स नंबर में रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोप है कि तय समय 26 दिसंबर को कार न मिलने पर उसने आरोपी से बात की तो उसने कहा बैंक ने कार का दाम 10 लाख 40 हजार तय किया है. इसके लिए तीन लाख और देने होंगे. उसने वे रुपये भी 21 दिसंबर को दे दिए. इस प्रकार से कुल 10 लाख 58 हजार 600 रुपये देने के बाद भी कार नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. इधर ठग ने अपनी प्रोफाइल बंद कर दी है. शिकायत के बाद चास पुलिस, साइबर सेल और धनबाद पुलिस के सहयोग से जांच कर रही है. वहीं धनबाद के बैंक से भी संपर्क किया जा रहा है.

बोकारो: फेसबुक प्रोफाइल के जरिये दोस्ती कर बोकारो के एक व्यक्ति से ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के जरिये पीड़ित से दोस्ती की और बैंक रिकवरी मैनेजर बनकर ऑक्शन की कार दिलाने का झांसा देकर कई बार में 10 लाख 58 हजार 600 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद पीड़ित से सभी संपर्क काट लिया. इसके बाद चास इस्पात कॉलोनी निवासी प्रबीर मंडल को ठगी का एहसास किया. फिर उन्होंने चास थाने में रविवार को आरोपी आरके सिंह के खिलाफ चास थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें-रांचीः बुढ़मू थाना में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

चास इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का फेसबुक के जरिये ठग से परिचय हुआ था. ठग ने खुद की प्रोफाइल पर बैंक ऑफ इंडिया का रिकवरी मैनेजर बताया था. बाद में झांसे में लेकर उसने ऑक्शन के जरिये सात लाख 40 हजार में लग्जरी कार दिलाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित ने बताया कि उसके झांसे में आकर पीड़ित ने 14 से 16 दिसंबर के बीच कोटक महेन्द्रा बैंक की धनबाद शाखा में आरोपी के बताए एकाउंट्स नंबर में रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोप है कि तय समय 26 दिसंबर को कार न मिलने पर उसने आरोपी से बात की तो उसने कहा बैंक ने कार का दाम 10 लाख 40 हजार तय किया है. इसके लिए तीन लाख और देने होंगे. उसने वे रुपये भी 21 दिसंबर को दे दिए. इस प्रकार से कुल 10 लाख 58 हजार 600 रुपये देने के बाद भी कार नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ. इधर ठग ने अपनी प्रोफाइल बंद कर दी है. शिकायत के बाद चास पुलिस, साइबर सेल और धनबाद पुलिस के सहयोग से जांच कर रही है. वहीं धनबाद के बैंक से भी संपर्क किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.