बोकारोः जिले में लगातार बारिश की वजह से चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक धोबनी निवासी शमीम अंसारी की चार वर्षीय बच्ची साइना परवीन बारिश बंद होने के बाद घर से खेलने के लिए बाहर निकल रही थी. इस दौरान जब बच्ची गली में गुजर रही थी तो अचानक मिट्टी की दीवार बच्ची के ऊपर गिर गई. जिससे वह मिट्टी से बुरी तरह दब गई.
मिट्टी की दीवार से दबकर बच्ची की मौतः वहीं दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मिट्टी की दीवार से बच्ची दब गई है. इसके बाद आनन-फानन में लोग मिट्टी को हटाने में जुट गए. हालांकि जब तक मिट्टी की ढेर को हटाया जाता, तब तक बच्ची की सांस रूक गई थी और बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया है.
मौके पर पहुंचे पदाधिकारीः घटना के बाद मौके पर जिला परिषद सदस्य पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले कर जाने लगे, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों ने प्रशासन के पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की. इस पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा के तहत बच्चों के मौत पर किसी भी तरह का मुआवजे का प्रावधान नहीं है.