ETV Bharat / state

मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम - मुआवजे का प्रावधान

बोकारो में दर्दनाक घटना हुई है. मिट्टी की दीवार से दबकर मासूम बच्ची की मौत हो गई है. लगातार बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में आने से बच्ची की जान चली गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है. Four Year Old Girl Crushed To Death In Bokaro.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-October-2023/jh-bok-04-fouryearoldgirldiesafterbeingpressedagainstmudwall-10031_01102023134811_0110f_1696148291_1104.jpg
Four Year Old Girl Crushed To Death In Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 3:36 PM IST

बोकारोः जिले में लगातार बारिश की वजह से चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक धोबनी निवासी शमीम अंसारी की चार वर्षीय बच्ची साइना परवीन बारिश बंद होने के बाद घर से खेलने के लिए बाहर निकल रही थी. इस दौरान जब बच्ची गली में गुजर रही थी तो अचानक मिट्टी की दीवार बच्ची के ऊपर गिर गई. जिससे वह मिट्टी से बुरी तरह दब गई.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

मिट्टी की दीवार से दबकर बच्ची की मौतः वहीं दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मिट्टी की दीवार से बच्ची दब गई है. इसके बाद आनन-फानन में लोग मिट्टी को हटाने में जुट गए. हालांकि जब तक मिट्टी की ढेर को हटाया जाता, तब तक बच्ची की सांस रूक गई थी और बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया है.

मौके पर पहुंचे पदाधिकारीः घटना के बाद मौके पर जिला परिषद सदस्य पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले कर जाने लगे, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों ने प्रशासन के पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की. इस पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा के तहत बच्चों के मौत पर किसी भी तरह का मुआवजे का प्रावधान नहीं है.

बोकारोः जिले में लगातार बारिश की वजह से चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबनी गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से चार वर्षीय बच्ची की दबकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक धोबनी निवासी शमीम अंसारी की चार वर्षीय बच्ची साइना परवीन बारिश बंद होने के बाद घर से खेलने के लिए बाहर निकल रही थी. इस दौरान जब बच्ची गली में गुजर रही थी तो अचानक मिट्टी की दीवार बच्ची के ऊपर गिर गई. जिससे वह मिट्टी से बुरी तरह दब गई.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में बोकारो के बुजुर्ग की पत्थर से कूच कर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप

मिट्टी की दीवार से दबकर बच्ची की मौतः वहीं दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मिट्टी की दीवार से बच्ची दब गई है. इसके बाद आनन-फानन में लोग मिट्टी को हटाने में जुट गए. हालांकि जब तक मिट्टी की ढेर को हटाया जाता, तब तक बच्ची की सांस रूक गई थी और बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया है.

मौके पर पहुंचे पदाधिकारीः घटना के बाद मौके पर जिला परिषद सदस्य पहुंचे. उन्होंने घटना की सूचना दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले कर जाने लगे, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों ने प्रशासन के पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की. इस पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि आपदा के तहत बच्चों के मौत पर किसी भी तरह का मुआवजे का प्रावधान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.