बोकारो: जिले में चोरी और ठगी की घटनाएं दिन- प्रतिदिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां सोने के नाम पर मेटल देकर घरवालों को ठगा गया था. इसी मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 युवकोें को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि 29 जून को सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर टू-बी के आवास संख्या 2-009 में रहने वाले मनोज कुमार के घर दो व्यक्ति मछली बेचते हुए साइकिल से पहुंचे. यहां पर युवकों ने सोने के नाम पर धातु के 300 -300 ग्राम के दो मेटल देकर ढाई लाख रुपये ठगी कर ली. पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में टेक्निकल सेल की मदद से पीड़ित के दिये मोबाइल नंबर के आधार पर असम के रहने वाले नजरुल हुसैन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अफीम और 8.70 लाख नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस चला रही है अभियान
पूछताछ में नजरुल ने बताया कि उक्त नंबर अब्दुल हमीद, हनीफ अली और सैजुद्दीन और सैजुल इस्तेमाल करते हैं, जो मछली बेचने का काम करते हैं, जिसके बाद पुलिस ने चारों की मखदुमपुर से गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 23,6000 रूपये नगद, 3 मोबाइल और पांच मेटल के टुकड़ा बरामद किए गए हैं.