ETV Bharat / state

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले-अतिआत्मविश्वास के कारण हारे थे पिछली बार चुनाव, उपलब्धियां भी गिनाईं

झारखंड में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर बोकोरो जिले के फुसरो में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पांडेय ने कहा कि पिछला चुनाव वे लोग अतिआत्मविश्वास के कारण हार गए थे. उन्होंने उपलब्धियां भी गिनाईं.

Former jharkhand BJP president held press conference in Fusro of Bokaro
पूर्व झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बेरमो उपचुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:29 AM IST

बोकारोः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर बेरमो में फुसरो स्थित उर्वशी होटल में प्रेसवार्ता की. इस दौरान कहा कि पिछली बार अतिआत्मविश्वास के कारण चुनाव हारे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के प्रयास से राष्ट्रपति की ओर से कश्मीर में धारा 370 और 35A हटाने का कार्य किया गया. उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि 500 वर्षों की संघर्ष के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों राम मंदिर का आधारशिला रखी जा सकी. कोरोना काल के बारे में कहा कि इस दौरान किसी को राशन की कमी नहीं होने दी गई, जबकि 1966 में जब अकाल पड़ा था तब केवल बाजरा खाने को मिलता था.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज जारी करेंगे पूजोर शुभेच्छा संदेश, हर बूथ में होगा प्रसारण

उन्होंने कहा कि 1914 में झारखंड राज्य के लिए आंदोलन प्रारंभ हुआ था. 1996 में झारखंड को अलग राज्य बनाने का जेएमएम को मौका मिला था. वे नरसिम्हा राव सरकार को सशर्त समर्थन देकर अलग झारखंड राज्य बनवा सकते थे पर अलग झारखंड राज्य बनाने का कार्य भी भाजपा ने ही किया. वर्ष 2000 में वाजपेयी सरकार ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 126 से भी अधिक योजनाएं चला रही है. वहीं कहा कि दलितों-गरीबों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में उग्रवाद में कमी आई थी परंतु इस सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में ही उग्रवाद, अपराध, डकैती, रेप की घटनाएं बढ़ गईं हैं. राज्य सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. प्रेसवार्ता में बेरमो चुनाव प्रभारी सत्यनारायण सिंह, बेरमो विधानसभा प्रभारी अशोक मिश्रा, बेरमो प्रखंड प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, सुरेश दुबे, राजू रंजन तिवारी, टीनू सिंह, रामकिंकर पांडे, भाई प्रमोद सिंह, जितेंद्र सिंह

बोकारोः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर बेरमो में फुसरो स्थित उर्वशी होटल में प्रेसवार्ता की. इस दौरान कहा कि पिछली बार अतिआत्मविश्वास के कारण चुनाव हारे थे.

उन्होंने कहा कि पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के प्रयास से राष्ट्रपति की ओर से कश्मीर में धारा 370 और 35A हटाने का कार्य किया गया. उन्होंने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि 500 वर्षों की संघर्ष के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों राम मंदिर का आधारशिला रखी जा सकी. कोरोना काल के बारे में कहा कि इस दौरान किसी को राशन की कमी नहीं होने दी गई, जबकि 1966 में जब अकाल पड़ा था तब केवल बाजरा खाने को मिलता था.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज जारी करेंगे पूजोर शुभेच्छा संदेश, हर बूथ में होगा प्रसारण

उन्होंने कहा कि 1914 में झारखंड राज्य के लिए आंदोलन प्रारंभ हुआ था. 1996 में झारखंड को अलग राज्य बनाने का जेएमएम को मौका मिला था. वे नरसिम्हा राव सरकार को सशर्त समर्थन देकर अलग झारखंड राज्य बनवा सकते थे पर अलग झारखंड राज्य बनाने का कार्य भी भाजपा ने ही किया. वर्ष 2000 में वाजपेयी सरकार ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 126 से भी अधिक योजनाएं चला रही है. वहीं कहा कि दलितों-गरीबों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में उग्रवाद में कमी आई थी परंतु इस सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में ही उग्रवाद, अपराध, डकैती, रेप की घटनाएं बढ़ गईं हैं. राज्य सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. प्रेसवार्ता में बेरमो चुनाव प्रभारी सत्यनारायण सिंह, बेरमो विधानसभा प्रभारी अशोक मिश्रा, बेरमो प्रखंड प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, सुरेश दुबे, राजू रंजन तिवारी, टीनू सिंह, रामकिंकर पांडे, भाई प्रमोद सिंह, जितेंद्र सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.