ETV Bharat / state

जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कोयला लदा रेलवे रैक की 5 बोगी हुई बेपटरी, सीसीएल को लाखों के नुकसान की आशंका - जारंगडीह रेलवे साइडिंग

बोकारो में जारंगडीह रेलवे साइडिंग में कोयला लदा रेलवे रैक की 5 बोगी बेपटरी हो गई. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. रास्ते बंद हो गए हैं. काफी समय बीतने के बाद भी इसे हटाने का काम शुरू नहीं हुआ है. Five rake bogies derailed at Jarangdih railway siding in Bokaro

railway bogies derailed at Jarangdih siding
railway bogies derailed at Jarangdih siding
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 10:08 PM IST

रेलवे रैक की 5 बोगी हुई बेपटरी

बोकारो: जिले के सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म नंबर 2 पर कोयला लदा रेलवे रैक की 5 बोगी बेपटरी हो गई. कोयला लदा रेलवे रेक KPSS के लिए कोयला ले कर जा रही थी. उसी क्रम में यह घटना हुई है. बेपटरी की घटना के बाद बाबू क्वार्टर, 16 नंबर कॉलोनी और मांझी टोला जाने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गई. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

मुख्य सड़क के बाधित होने से राहगीरों तथा कॉलोनी वासियों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा. वहीं जारंगडीह अस्पताल जाने के लिए भी अस्पताल कर्मियों और मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

लोगों की बढ़ी परेशानी: घटना के लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद भी ईआरटी वैन मौके पर नहीं पहुंची. जिसके चलते 12 घंटो के बाद भी आवागमन उस बाधित मार्ग से चालू नहीं हो सका‌. मार्ग बाधित होने के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी रही. वहीं इस संदर्भ में कांटा बाबू संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त घटना शनिवार की देर शाम लगभग 5 बजकर 50 मिनट की है.

सीसीएल को लाखों के नुकसान का अनुमान: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में बेपटरी की इस घटना से सीसीएल प्रबंधन को लाखों की नुक्सान की अनुमान जताई जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और विशेष जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात करें.

रेलवे रैक की 5 बोगी हुई बेपटरी

बोकारो: जिले के सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म नंबर 2 पर कोयला लदा रेलवे रैक की 5 बोगी बेपटरी हो गई. कोयला लदा रेलवे रेक KPSS के लिए कोयला ले कर जा रही थी. उसी क्रम में यह घटना हुई है. बेपटरी की घटना के बाद बाबू क्वार्टर, 16 नंबर कॉलोनी और मांझी टोला जाने वाली मुख्य सड़क बाधित हो गई. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

मुख्य सड़क के बाधित होने से राहगीरों तथा कॉलोनी वासियों को आवागमन के लिए काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा. वहीं जारंगडीह अस्पताल जाने के लिए भी अस्पताल कर्मियों और मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

लोगों की बढ़ी परेशानी: घटना के लगभग 12 घंटे बीत जाने के बाद भी ईआरटी वैन मौके पर नहीं पहुंची. जिसके चलते 12 घंटो के बाद भी आवागमन उस बाधित मार्ग से चालू नहीं हो सका‌. मार्ग बाधित होने के चलते लोगों की परेशानी बढ़ी रही. वहीं इस संदर्भ में कांटा बाबू संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त घटना शनिवार की देर शाम लगभग 5 बजकर 50 मिनट की है.

सीसीएल को लाखों के नुकसान का अनुमान: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में बेपटरी की इस घटना से सीसीएल प्रबंधन को लाखों की नुक्सान की अनुमान जताई जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना के संबंध में जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और विशेष जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारियों से बात करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.