ETV Bharat / state

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी की छह बाइक भी बरामद

बोकारो पुलिस ने बाइक की चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में हरला थानी की पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिए (Inter District Bike Thief Gang Arrested In Bokaro) है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक और एक बाइक का कटा पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद किया है.

Inter District Bike Thief Gang Arrested In Bokaro
Bike Theft Accused In Police Custody
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:22 PM IST

बोकारोः हरला थाना पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर (Inter District Bike Thief Gang Arrested In Bokaro) लिया है. एसपी चंदन झा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरला थाना संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मोटरसाइकिल चोरी और खरीद बिक्री में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से छह चोरी की मोटरसाइकिल और एक कटा हुआ बाइक का पार्टस बरामद किया है. आरोपियों में रोबिन सिंह, रवि कुमार साव, विशाल कुमार चटर्जी, चंदन कुमार महतो और मोती ठाकुर शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-Video: बोकारो में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा

अलग-अलग स्थानों से बरामद हुई छह चोरी की बाइकः इस संबंध में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि एसआईटी द्वारा विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल (संख्या- जेएच O9G-3306) रवि कुमार साव के तेलीडीह चास स्थित घर से, विशाल चटर्जी की निशानदेही पर छह जनवरी को चोरी हुए बाइक (संख्या- HO9AP-9562) कुलिंग पौण्ड के बगल झाड़ी से, हरला थाना चिटाही बस्ती स्थित चंदन कुमार महतो के घर से एक मोटरसाइकिल का कटिंग पार्टस बरामद किया है. अपराधियों की निशानदेही पर धनबाद जिले के गोमो के हरिहरपुर में मोती ठाकुर के घर से एक बाइक और बैंक मोड़ ट्रैफिक थाना धनबाद से मोटरसाइकिल (संख्या- डब्ल्यूबी 56F-8229) बरामद (Six Stolen Bikes Recovered In Bokaro) किया है.

गिरफ्तार आरोपी चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करते थेः इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धनबाद में चोरी की बाइक की बिक्री करते थे. खासकर इन चोरी की बाइकों को कोयला चोरी में इस्तेमाल किया जाता था. रॉबिन सिंह चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करवाता है और मोती ठाकुर चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री का काम करता है. एक बाइक को बिक्री के लिए वासेपुर धनबाद ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बैंक मोड़ ट्रैफिक पुलिस की चेंकिंग के क्रम में अपराधी बाइक को छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया (Bokaro Police Busted Bike Thief Gang) था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बोकारो में 23 दिसंबर की रात सेक्टर 09 से तीन बाइक की हुई थी चोरीः बताते चलें कि 23 दिसंबर को एक ही रात्रि में सेक्टर-09 स्थित अलग-अलग आवास से तीन मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. उसके बाद एसपी ने मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था.

बोकारोः हरला थाना पुलिस ने बाइक चोरी कर बेचने वाले अंतर जिला गिरोह के पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर (Inter District Bike Thief Gang Arrested In Bokaro) लिया है. एसपी चंदन झा के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरला थाना संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मोटरसाइकिल चोरी और खरीद बिक्री में संलिप्त कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से छह चोरी की मोटरसाइकिल और एक कटा हुआ बाइक का पार्टस बरामद किया है. आरोपियों में रोबिन सिंह, रवि कुमार साव, विशाल कुमार चटर्जी, चंदन कुमार महतो और मोती ठाकुर शामिल हैं.

ये भी पढे़ं-Video: बोकारो में शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा

अलग-अलग स्थानों से बरामद हुई छह चोरी की बाइकः इस संबंध में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि एसआईटी द्वारा विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल (संख्या- जेएच O9G-3306) रवि कुमार साव के तेलीडीह चास स्थित घर से, विशाल चटर्जी की निशानदेही पर छह जनवरी को चोरी हुए बाइक (संख्या- HO9AP-9562) कुलिंग पौण्ड के बगल झाड़ी से, हरला थाना चिटाही बस्ती स्थित चंदन कुमार महतो के घर से एक मोटरसाइकिल का कटिंग पार्टस बरामद किया है. अपराधियों की निशानदेही पर धनबाद जिले के गोमो के हरिहरपुर में मोती ठाकुर के घर से एक बाइक और बैंक मोड़ ट्रैफिक थाना धनबाद से मोटरसाइकिल (संख्या- डब्ल्यूबी 56F-8229) बरामद (Six Stolen Bikes Recovered In Bokaro) किया है.

गिरफ्तार आरोपी चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री करते थेः इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धनबाद में चोरी की बाइक की बिक्री करते थे. खासकर इन चोरी की बाइकों को कोयला चोरी में इस्तेमाल किया जाता था. रॉबिन सिंह चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री करवाता है और मोती ठाकुर चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बिक्री का काम करता है. एक बाइक को बिक्री के लिए वासेपुर धनबाद ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बैंक मोड़ ट्रैफिक पुलिस की चेंकिंग के क्रम में अपराधी बाइक को छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया (Bokaro Police Busted Bike Thief Gang) था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बोकारो में 23 दिसंबर की रात सेक्टर 09 से तीन बाइक की हुई थी चोरीः बताते चलें कि 23 दिसंबर को एक ही रात्रि में सेक्टर-09 स्थित अलग-अलग आवास से तीन मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. उसके बाद एसपी ने मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.